Sunday, April 27, 2025

आपसी विवाद को लेकर मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज

Share

राजमहल. थाना क्षेत्र के कसबा गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. प्रथम पक्ष की रंजू देवी ने आवेदन देकर बताया है कि 25 अप्रैल 2024 को अपने घर में काम कर रही थी. उसी वक्त निर्मल मंडल ने अचानक मुझे पीछे से आकर पकड़ लिया. जब मैंने इसका विरोध किया और मेरा पति मुझे बचाने आया तो जान मारने की नीयत से मेरे पति पर चाकू चला दिया, जिसमें मेरा पति बच गया. मामले को लेकर राजमहल थाना में निर्मल मंडल, सरस्वती देवी, सोनिया देवी के विरुद्ध कांड संख्या 142/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं दूसरे पक्ष की सरस्वती देवी ने मारपीट करने को लेकर बताया है कि गांव के ही मंटू मंडल, रजनों देवी ने कई बार मिलकर मेरे साथ मारपीट की हैं और मुझे पेट्रोल डालकर आग लगाकर जला देने की धमकी देते हैं. मामले को लेकर राजमहल थाना में कांड संख्या 143/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले को लेकर राजमहल थाना पुलिस छानबीन में जुटी है.

Table of contents

Read more

Local News