बिहार के रोहतास में सीबीआई ने रेड करते हुए रेलवे के एक सीनियर सेक्शन इंजीनियर समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनपर करोड़ों रुपए की रेल संपत्ति अवैध तरीके से बेचने का आरोप है.
बिहार के रोहतास में सीबीआई ने रेड की है. सीबीआई पटना और रेल विजिलेंस की टीम ने जिले के डेहरी और सोननगर के रेल कार्यालयों पर छापेमारी करते हुए से एक सीनियर सेक्शन इंजीनियर सहित तीन को गिरफ्तार किया है. बता दें, पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड पर यह सीबीआई और रेल विजिलेंस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. छापेमारी में करोड़ों रुपए के लेनदेन और कई अवैध गतिविधियों के सबूत मिले हैं. गिरफ्तार रेलवे के अधिकारी राजकुमार सिंह पूर्व मध्य रेल के डेहरी स्थित पथ निर्माण कार्यालय में सीनियर सेक्शन इंजीनियर हैं.
दो महीने पहले CBI को मिली थी शिकायत
अधिकारी राजकुमार सिंह का ट्रांसफर इसी साल जनवरी जनवरी में पटना के दानापुर से डेहरी हुआ था. राजकुमार सिंह पर आरोप है कि उन्होंने दानापुर से डेहरी तक करोड़ों रुपए की रेल संपत्ति अवैध तरीके से बेच दी. सीबीआई को दो महीने पहली ही इसकी जानकारी मिली थी. टीम तब से राजकुमार सिंह पर नजर बनाए हुए थी. सीबीआई ने रेलकर्मी विनोद कुमार को भी डेहरी रेल परिसर से गिरफ्तार किया है.
अधिकारी के हरकतों पर थी नजर
बीते दो महीने से सीबीआई की टीम अपने स्तर से सीनियर सेक्शन इंजीनियर राजकुमार सिंह के काले कारनामों पर नजर रख रही थी. रेल संपत्ति की खरीद-बिक्री में मिले पैसे का प्रयोग कहा-कहां किस रूप में हो रहा था, इसकी खबर भी सीबीआई टीम को थी.
