रांचीः पहलगाम आंतकी घटना में 27 पर्यटकों की हुई मौत के बाद रांची सहित देशभर में लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. आतंकियों के इस कायराना करतूत के विरोध में जगह जगह विरोध प्रदर्शन और पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाए जा रहे हैं.
इन सबके बीच सामाजिक, राजनीतिक संस्थाओं के द्वारा इस घटना में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है. 25 अप्रैल को राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर सामाजिक, धार्मिक संस्था चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के द्वारा पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.
इस श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सह भाजपा नेता रमेश सिंह, संस्थापक सदस्य रामानंद ठाकुर एवं अन्य लोगों के द्वारा सभी मृतकों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई.
जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी घटना में मारे गए लोगों के लिए आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा के महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को करारा जवाब मिलेगा. इसके लिए केंद्र सरकार पूरी तरह से तैयार है.
वहीं भाजपा नेता रमेश सिंह ने कहा कि इस घटना से पूरा देश स्तब्ध है, केंद्र सरकार ने आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है और आने वाले समय में यह देखने को भी मिलेगा. इस मुद्दे पर पूरा देश एक है.
श्रद्धांजलि सभा में प्रसिद्ध गायिका मृणालिनी अखौरी एवं उनकी टीम के द्वारा भजन गायन की प्रस्तुति भी की गई. राजधानी रांची के हृदय स्थल अल्बर्ट एक चौक पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा मौजूद दिखे और सभी ने इस घटना में मारे गए लोगों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित की और दीप जलाकर उन्हें नमन किया.