Saturday, April 26, 2025

नीट पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया गिरफ्तार, पटना से हुई गिरफ्तारी, हजारीबाग था लीक का केंद्र

Share

नीट पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद उम्मीद है कि मामले में अहम खुलासे हो

हजारीबागः नीट पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया पटना के सुगना मोड़ इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है. नीट पेपर लीक मामले का केंद्र बिंदु हजारीबाग रहा है. इसकी गिरफ्तारी होने से यह संभावना जताई जा रही है कि कई अहम बिंदुओं का अब खुलासा होगा.

अब तक हजारीबाग से चार लोगों की गिरफ्तारी इस मामले में हो चुकी है. सीबीआई की टीम हजारीबाग नीट पेपर लीक मामले में कई बार दस्तक दे चुकी है. इसकी गिरफ्तारी ने कहीं ना कहीं आने वाले दिनों में जो अन्य पहलू छुपे हुए थे उसका खुलासा हो सकता है.

नीट प्रश्न पत्र लीक मामले में सीबीआई इसकी मिस्ट्री इन दिनों तलाश कर रही है. हजारीबाग इसका केंद्रीय बिंदु रहा है. सीबीआई 25 से 28 जून 2024 तक प्रश्न पत्र लीक मामले की कड़ी को हजारीबाग में खंगाली थी. अंततः अहम सबूत के साथ चार लोग जिसमें ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम, रामनगर स्थित राज गेस्ट हाउस के संचालक राजकुमार सिंह उर्फ राजू और जमालुद्दीन को अपने साथ पटना ले गई थी.

हजारीबाग में सीबीआई ने पहली बार इस मामले को लेकर 25 जून को दस्तक दी थी. उस दिन सीबीआई की किसी भी तरह की हरकत प्रकाश में नहीं आई. बड़े ही गोपनीय तरीके से कई जगहों पर सीबीआई जांच करती रही. जिसमें नूतन नगर स्थित ब्लू डार्ट कूरियर सर्विस, एसबीआई बैंक और ओएसिस स्कूल मुख्य था .

26 जून को हजारीबाग में आग की तरह यह बात फैल गई थी. आलम यह रहा कि दिल्ली रांची की लगभग सभी मीडिया घराने इस खबर को लेकर हजारीबाग पहुंचे थे. इस प्रकरण के आरोपी ओएसिस स्कूल के प्राचार्य सह नीट के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एहसान उल हक के घर सीबीआई पहुंची थी. इसके बाद उन्हें 11:00 बजे के आसपास उनके स्कूल ले आई थी, जहां घंटों उनसे पूछताछ की गई.

इसी बीच सीबीआई की दूसरी टीम एसबीआई बैंक दो बार और ब्लू डॉट कूरियर सर्विस में जाकर जांच पड़ताल की थी. शाम के 5:45 बजे के आसपास स्कूल के प्राचार्य को लेकर सीबीआई की टीम निकल गई. अपना सेफ हाउस बनाए हुए चरही गेस्ट हाउस में उन्हें ले आया गया था. उसी दिन गिरफ्तार भी कर लिया गया था.

28 जून को ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम और जमालुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया था. कुछ दिन बाद हजारीबाग रामनगर निवासी राज गेस्ट हाउस के संचालक राजकुमार सिंह को भी सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था. उनके होटल को सील कर दिया था.

Read more

Local News