Friday, April 25, 2025

 महिला को काम दिलाने के बहाने बुलाया मधुपुर, जबरदस्ती की कोशिश में चाकूबाजी

Share

महिला को काम दिलाने के बहाने मधुपुर बुला लिया और उसके साथ गलत करने का प्रयास किया. उसी दौरान चाकूबाजी हुई और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये.

देवघर : धनबाद में रहकार घरों में काम करने वाली बिहार के पटना स्थित अगमकुआं थाना क्षेत्र की एक महिला को सोशल साइट पर मधुपुर के युवक से संपर्क हुआ. उसने महिला को काम दिलाने के बहाने बुला लिया गया और ऑफिस होने की कहकर अपने घर पसिया मुहल्ले में ले जाकर उसके साथ गलत करने का प्रयास किया. उसी दौरान चाकूबाजी हुई और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना बुधवार रात की बतायी जा रही है. उसी दौरान पीड़िता ने डायल-108 पर इमरजेंसी कॉल कर पुलिस को सूचित किया. सूचना पाकर तुरंत पुलिस वहां पहुंची और पीड़िता समेत पसिया मुहल्ला निवासी शाहिद हुसैन को देर रात में गंभीर हालत में सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया. फिलहाल दोनाें का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टर की सूचना पर बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस ने अस्पताल के वार्ड में पहुंचकर इनलोगों का बयान रिकॉर्ड किया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घायल महिला बताती है कि वह मूल रूप से कर्नाटक की रहने वाली है व उसकी शादी बिहार के पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र में हुई है. 2023 से वह धनबाद के जोड़ा फाटक इलाके में रहकर घरों में साफ-सफाई का काम करती है. इसी बीच उसने ऑनलाइन नौकरी का प्रचार देखा. उसमें दिये नंबर पर संपर्क की तो मधुपुर के पसिया मुहल्ला निवासी शाहिद हुसैन से बात हुई. उसके कहने पर वह बुधवार को मधुपुर पहुंची. शाहिद उसे लेने के लिए स्टेशन आया और ऑफिस कहकर अपने घर में ले जाकर कमरे में रखा. महिला ने आरोप लगायी है कि बाद में उसके साथ मारपीट कर उसके पर्स से 20 हजार रुपये छीन लिये व गलत करने की कोशिश करने लगे. विरोध करने पर चाकू से मारकर घायल भी कर दिया. किसी तरह से युवक को कमरे से बाहर कर दरवाजा बंद कर ली व शोर मचाया. हो-हल्ला सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और डायल-108 पर संपर्क करने को कहा. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को इलाज के लिए लाया. महिला के मुताबिक घटना में शाहिद भी जख्मी हुआ है. घायल शाहिद का कहना है कि युवती से उसकी बातचीत हुई थी. उस क्रम में वह जबरन काम दिलाने की बात कह रही थी. काम के चक्कर में उसके पास आ गयी और जबरन 3000 की मांग करने लगी. विरोध करने पर उसने चाकू से उस पर वार कर दी, जिसमें वह घायल हो गया. दोनों घायलों का सदर अस्पताल में पुलिस की निगरानी में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस की जांच जारी है. हाइलाइट्स -घटना में महिला और युवक दोनों घायल, सदर अस्पताल में भर्ती कर दोनों का कराया जा रहा इलाज -घायल महिला पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र की व घायल युवक मधुपुर के पसिया का – तीन साल से धनबाद में रहकर महिला कर रही घरेलू नौकरानी का काम

Table of contents

Read more

Local News