Thursday, April 24, 2025

पलामू उत्पाद विभाग शराब तस्करी को लेकर सख्त कार्रवाई कर रहा है. बिहार, झारखंड के टॉप तस्कर विभाग की रडार पर हैं.

Share

पलामूः बिहार और झारखंड में अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. बिहार और झारखंड के कई तस्करों के खिलाफ डाटा तैयार किया गया है. आधा दर्जन के कारीब टॉप तस्कर हैं, जिनको रडार पर लिया गया है.

शराब तस्करों का यह नेटवर्क बिहार के गया और झारखंड के जमशेदपुर से चल रहा है. यह नेटवर्क पलामू एवं बिहार से सटे हुए इलाकों को टारगेट करता है और शराब की तस्करी करता है. कुछ दिनों पहले पलामू में उत्पाद विभाग एवं पुलिस की कार्रवाई में कई बड़े खुलासे हुए हैं.

बिहार एवं जमशेदपुर के कई शराब माफियाओं का नाम सामने आया है. सभी के खिलाफ अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं. पलामू के उत्पाद अधीक्षक संजीत देव ने बताया कि शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई के लिए बिहार को पत्र लिखा गया है. कई तस्करों के बारे में जानकारी मांगी गई है और कई तकनीकी बिंदुओं पर भी रिपोर्ट मांगी गई है. कई नाम चिन्हित हुए हैं जिनका ब्यौरा मांगा गया है.

बसंत गुप्ता, नीरज गुप्ता के खिलाफ मांगी गई रिपोर्ट

बिहार के गया के रहने वाले बसंत गुप्ता और झारखंड के जमशेदपुर के रहने वाले नीरज गुप्ता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की योजना तैयार की गई है. बसंत गुप्ता और नीरज गुप्ता पर पलामू के इलाके में शराब की तस्करी के एफआईआर दर्ज हैं. दोनों पर इंटर स्टेट शराब तस्करी का नेटवर्क चलाने का आरोप है. दोनों के द्वारा शराब तस्करी के लिए फर्जी परमिट भी तैयार करने का आरोप लग चुका है.

पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई थी. इस कार्रवाई में 50 लाख रुपये का अवैध स्प्रिट बरामद हुआ था. यह अवैध खेप बसंत गुप्ता का था. कुछ दिनों पहले पलामू पुलिस ने भूटान जा रही है शराब की खेप को पकड़ा था. कार्रवाई में गया के बसंत गुप्ता और जमशेदपुर के नीरज गुप्ता का नाम जुड़ा था.

मोबाइल से मिले हैं कई महत्वपूर्ण जानकारी, नेटवर्क में शामिल लोगों का है नाम

नौडीहा बाजार एवं भूटान के शराब के खिलाफ कार्रवाई के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया था. दोनों तस्करों के मोबाइल से उत्पाद विभाग को कई बड़ी जानकारियां मिली हैं. शराब तस्करी के नेटवर्क से जुड़े हुए कई नाम और रुट का जिक्र है.

Read more

Local News