चतरा में शादी के नाम पर लड़की से धोखेबाजी का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
चतराः जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक युवक ने अपनी प्रेमिका को शादी का झांसा देकर दो साल तक शारीरिक शोषण किया और फिर चुपके से दूसरी युवती से शादी रचा ली. प्रेमिका की शिकायत पर हंटरगंज थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को उसकी रिसेप्शन पार्टी से गिरफ्तार कर लिया. मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.
इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है. मामला हंटरगंज थाना क्षेत्र का है. राजस्थान के अजमेर जिले की रहने वाली एक युवती ने हंटरगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. युवती ने बताया है कि गोसाईडीह निवासी चंदन कुमार के साथ उसका दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. चंदन ने सितंबर 2023 में अजमेर के एक मंदिर में उसके साथ शादी की थी.
इसके बाद उसने लगातार दो साल तक उसका शारीरिक शोषण किया. नवंबर 2023 में चंदन ने युवती का गर्भपात भी करवाया. युवती ने बताया कि चंदन ने उसे शादी का भरोसा दिलाया और उसके साथ लंबे समय तक संबंध बनाए.
युवती के मुताबिक, चंदन ने पांच अप्रैल 2025 को उससे कहा कि वह कुछ दिनों के लिए अपने भाई के पास दिल्ली जा रहा है और फिर अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने घर जाएगा. युवती को इस बात पर कोई शक नहीं हुआ, लेकिन 20 अप्रैल 2025 को जब उसने चंदन की भतीजी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उसकी दूसरी शादी की तस्वीरें देखी, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.
चंदन ने बिहार के गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में 20 अप्रैल को दूसरी युवती से शादी रचा ली थी. यह खबर युवती के लिए किसी बड़े धोखे से कम नहीं था. प्यार में धोखा खाने के बाद युवती तुरंत राजस्थान से चतरा पहुंची और हंटरगंज थाने में चंदन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. उसने पुलिस को बताया कि चंदन ने न केवल उसे शादी का झांसा दिया, बल्कि उसका शारीरिक और मानसिक शोषण भी किया.
शिकायत में युवती ने चंदन पर शादी, शारीरिक संबंध और गर्भपात करवाने जैसे गंभीर आरोप लगाए. हंटरगंज थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच शुरू की और चंदन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
शिकायत के बाद पुलिस ने चंदन की तलाश शुरू की. इस बीच, चंदन अपने गांव गोसाईडीह में दूसरी शादी का रिसेप्शन मना रहा था. हंटरगंज थाना प्रभारी प्रभात कुमार अपनी टीम के साथ चंदन के घर पहुंचे, जहां रंगारंग रिसेप्शन पार्टी चल रही थी. पुलिस को देखते ही मौजूद मेहमानों के बीच अफरातफरी मच गई. कुछ लोग इधर-उधर भागने लगे, लेकिन थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए चंदन को रिसेप्शन से ही हिरासत में ले लिया.
पुलिस की इस कार्रवाई से रिसेप्शन का माहौल पल भर में बदल गया.चंदन को हंटरगंज थाने लाया गया, जहां उससे पूछताछ की गई. इसके बाद उसका मेडिकल परीक्षण करवाया गया और उसे जेल भेज दिया गया.
चतरा एसडीपीओ संदीप सुमन ने बताया कि चंदन भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है. युवती की शिकायत के बाद से वह हंटरगंज थाने में ही डटी थी. चंदन की गिरफ्तारी और जेल भेजे जाने के बाद उसने राहत की सांस ली. वह चंदन को जेल भेजे जाने के दौरान चतरा कोर्ट में भी मौजूद थी.
युवती का कहना है कि चंदन ने उसके साथ विश्वासघात किया और उसे न्याय चाहिए. उसने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और कहा कि वह इस मामले में अंत तक लड़ाई लड़ेगी. इस बीच, चंदन की मां उर्मिला देवी ने मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को इस प्रेम प्रसंग या शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.
उर्मिला देवी ने बताया कि जब पुलिस और युवती थाने पहुंची, तभी उन्हें इस मामले का पता चला. उन्होंने युवती के आरोपों को निराधार बताया और कहा कि परिवार को इस संबंध में कुछ नहीं पता. हालांकि, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच में सभी पक्षों की बात सुनी जाएगी और सच्चाई सामने लाया जाएगा.