गिरिडीह: झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति द्वारा गिरिडीह औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री का निरीक्षण किया गया. समिति के अध्यक्ष सह सारठ विधायक उदय शंकर सिंह की अध्यक्षता में समिति गुरुवार की दोपहर औद्योगिक क्षेत्र पहुंची. समिति यहां सबसे पहले चतरो स्थित बाल मुकुंद फैक्ट्री पहुंची. यहां अंदर प्रदूषण की स्थिति देखने के बाद समिति सीधे उसरी नदी पहुंची. यहां देखा कि नदी में कुआं खोदा जा रहा है. कुआं खोदने का काम फैक्ट्री के द्वारा ही किया जा रहा है. ऐसे में समिति के अध्यक्ष ने सबसे पहले मौके पर मौजूद फैक्ट्री प्रबंधन से जुड़े परशुराम तिवारी और विवेक मुखर्जी से पूछताछ की.
समिति अध्यक्ष ने कहा कि किसके आदेश पर नदी में कुआं खोदने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर कुआं खोदा जा रहा है तो कितने गांव वालों को इसका लाभ मिलेगा. इसपर फैक्ट्री प्रबंधन से जुड़े विवेक मुखर्जी ने कहा कि विभाग से आदेश मिलने के बाद ही खुदाई का काम किया जा रहा है. समिति ने इस काम को तुरंत बंद करते हुए कहा कि जनता को जहर पिलाने का काम नहीं करें. इस दौरान फैक्ट्री के अंदर कितनी बोरिंग करवायी गई है उसकी भी रिपोर्ट मांगी गई.
जांच के बाद अध्यक्ष उदय शंकर सिंह ने कहा कि क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त करना उद्देश्य है. नदी को प्रदूषित किया जा रहा है, यह गंभीर मामला है. समिति अध्यक्ष ने कहा कि सभी गड़बड़ी को दुरुस्त किया जाएगा और लोगों को प्रदूषण से मुक्ति दिलवायी जाएगी.
इससे पहले परिसदन भवन में समिति के अध्यक्ष और सदस्य संजीव सरदार, जीग्गा सुसारण होरो, रौशन लाल चौधरी ने जिलाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा, एसडीओ श्रीकांत विस्पुते के अलावा खनन विभाग, प्रदूषण बोर्ड, वन प्रमंडल, पथ निर्माण विभाग समेत अन्य विभागों एवं विभिन्न उद्योग प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण नियंत्रण के दिशा में किए गए कार्यों के संबंध में जानकारी ली गई. समिति ने समीक्षा के क्रम विभिन्न औद्योगिक इकाईयों में पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण को लेकर तय मानकों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिए हैं.