झारखंड सरकार की अबुआ आवास योजना के तहत देवघर जिले में लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए किस्तों में राशि जारी की जा रही है। वर्ष 2023-24 के लिए दूसरी और तीसरी किस्त के रूप में लगभग 2.85 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। उपायुक्त विशाल सागर ने इसकी मंजूरी दी है जिससे विभिन्न प्रखंडों के लाभार्थियों को लाभ मिलेगा।
झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास योजना के लाभुकों को आवास निर्माण में परेशानी नहीं हो। इस बाबत किस्त की राशि निर्धारित अवधि में दी जा रही है।
वर्ष 2023-24 के लिए द्वितीय एवं तृतीय किस्त मिलाकर तकरीबन 2.85 करोड़ रुपया निर्गत किया जा रहा है। उपायुक्त विशाल सागर ने इसकी स्वीकृति दे दी है।
दूसरी-तीसरी किस्त का कितनों को मिलेगा लाभ?
दूसरी किस्त में देवीपुर प्रखंड में सात, करौं सात, मधुपुर 12, मारगोमुण्डा छह, मोहनपुर चार, पालोजोरी पांच, सारठ 28, सारवां 13 एवं सोनारायठाढ़ी के दो लाभुकों के लिए स्वीकृत किया गया है। यह राशि 42 लाख है।
तीसरी किस्त में 243 लाभुकों के लिए 2.43 करोड़ राशि स्वीकृत की गयी है। इसमें देवीपुर प्रखण्ड में आठ, देवघर 36, मधुपुर 57, मारगोमुंडा छह, मोहनपुर 17, पालोजोरी में 13, सारठ 72, सारवां 23 एवं सोनारायठाढ़ी के 11 लाभुक शामिल हैं।
चौथी किस्त में ये होंगे लाभुक
इसी प्रकार योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में चौथी किस्त में देवघर में 33, मधुपुर प्रखंड में पांच एवं मोहनपुर में तीन लाभुकों के लिए राशि दी गयी है।
वितीय वर्ष 2024-25 के द्वितीय किस्त में नये एवं लंबित रहे लाभुकों के लिए भी राशि स्वीकृत की गयी है।
योजना में मिल रहे 2 लाख रुपये
देवघर प्रखंड के अंतर्गत 28, देवीपुर 40, करौं 40, मधुपुर 74, मारगोमुंडा 22, मोहनपुर 43, पालोजोरी 103, सारठ 417, सारवां 159 एवं सोनारायठाढ़ी के 69 लाभुक हैं। इन लाभुकों के लिए 4.97 करोड़ रुपये की राशि है।
तृतीय किस्त में नया एवं लंबित रहे लाभुकों में देवीपुर प्रखंड के 10, करौं 16, मधुपुर 18, मारगोमुंडा 13, मोहनपुर 11, पालोजोरी 51, सारठ 215, सारवां 57 एवं सोनारायठाढ़ी प्रखंड से 31 को अबुआ आवास योजना मद में राशि दी गई है।
साथ ही शेष बचे लाभुकों को भी जल्द योजना के लाभ से लाभान्वित किया जाएगा। जानकारी हो कि इस योजना में तीन कमरे के लिए दो लाख रुपया की राशि किस्त वार दी जाती है।