थावे. स्थानीय पुलिस ने चार दिन बाद बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया
थावे. स्थानीय पुलिस ने चार दिन बाद बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि बच्चे को लेकर पति और पत्नी के बीच झगड़ा हुआ. इस दौरान पति थावे डायट के पास से पत्नी से दो साल के बच्चे को छीन कर फरार हो गया. पीड़ित महिला ने थावे थाने में शिकायत की. पुलिस ने शिकायत दर्ज की. इसके बाद अपर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व लगातार चार दिनों से बच्चे की खोज में पुलिस लगी रही. इस बीच थावे थाना के महिला हेल्प डेस्क की प्रभारी एसआइ शशि सपना ने बच्चे को सकुशल बरामद कर उसकी मां शगुफ्ता परवीन को सुपुर्द कर दिया.
