Wednesday, April 23, 2025

भूजा दुकानदार की चाकू मारकर हत्या, 4 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया 

Share

मोतिहारी: जिले के चकिया थाना के बलोचक गांव में आपसी विवाद के बाद एक पक्ष के लोगों ने भूजा दुकानदार की चाकू गोदकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं आरोपियों की तलाश जारी है.

मोतिहारी: जिले के चकिया थाना के बलोचक गांव में आपसी विवाद में भूजा दुकानदार की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. जबकि मृतक का भाई बृजमोहन साह जख्मी हो गया. मृतक का नाम अर्जुन साह बताया गया है. घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक भूजा दुकानदार अर्जुन साह बलोचक चौक पर अपनी दुकान चला रहा था. इसी दौरान आरोपी प्रभु साह उसके दुकान पर पहुंचा और अर्जुन साह के उपर बांस से हमला कर दिया.

अस्पताल पहुंचे डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह 

वहीं, प्रभु साह के पुत्र बिट्टू साह ने अर्जुन साह पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. हमले में बुरी तरह जख्मी अर्जुन साह को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक के परिजनों व ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली. 

बाकी आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रभु साह को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के साथ-साथ पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू को भी बरामद कर लिया है. पुलिस हमले के आरोपी बिट्टू साह, उसकी मां धर्मशीला देवी व चाचा संतु साह की तलाश में जुटी है. डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामूली विवाद को लेकर ही दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष द्वारा चाकूबाजी की गई और एक व्यक्ति की मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. 

पीड़ित व सभी आरोपी एक ही गांव के निवासी

मृतक अर्जुन साह बलोचक वार्ड नंबर एक का निवासी है. घटना में शामिल सभी आरोपी भी वहीं के निवासी बताए जा रहे हैं. मृतक अर्जुन साह चार बच्चों का पिता है. वहीं अर्जुन साह की हत्या के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच में जुटी पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है

Read more

Local News