Tuesday, April 22, 2025

चिराग की पार्टी को BJP से खतरा! पप्पू यादव के बयान से मची खलबली

Share

पप्पू यादव ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चिराग पासवान की पार्टी को समाप्त करने की तैयारी चल रही है. बिहार में बीजेपी सहयोगी दलों के बिना कुछ नहीं है.

 पप्पू यादव ने चिराग पासवान के बिहार आने की भूमिका के बारे में कहा कि उनको भाजपा ने हनुमान कहकर यूज किया है. पप्पू यादव ने कहा, “चिराग के परिवार को भी तोड़ने का काम किया है. जेडीयू के बड़े नेता बीजेपी से मिले हुए हैं और चिराग पासवान की पार्टी को खत्म करना चाहते हैं. बीजेपी एससी-एसटी को गुलाम के तौर पर देखना चाहती है.” पप्पू यादव के इस दावे पर अभी तक बीजेपी और एलजेपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है

महागठबंधन में सीएम पद के लिए कोई मारकाट नहीं

पूर्णिया सांसद ने कहा, “हमारे गठबंधन मे कोई मार काट नहीं है. बीजेपी वाले जीतन मांझी और चिराग पासवान को परेशान करते रहते हैं. बीजेपी की सहयोगी दलों के बिना कोई औकात नहीं है. ये दिन भर कांग्रेस और राहुल गांधी के नाम की माला जपते रहते हैं. नीतीश कुमार के बगैर बीजेपी की कोई औकात नहीं है ये शून्य पर चले जाएंगे. सबसे पहले बाला साहेब ठाकरे से बीजेपी पैदा हुई. वो नहीं होते तो यह पार्टी अस्तित्व में ही नहीं आती. हमारे यहां सीएम फाइनल है. चुनाव के बाद चुन लिया जायेगा.”

किस वर्ग का होगा सीएम

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में सीएम का चेहरा अभी भी पूरे तौर पर क्लियर नहीं किया गया है. कांग्रेस और राजद इस मुद्दे पर एक मत नहीं है. इसी बीच निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “यह गठबंधन का आंतरिक मामला है और सीएम फेस को लेकर किसी भी प्रकार की दुविधा नहीं है और ना ही कोई खींचतान है. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में तय है कि यहां एससी, एसटी या ईबीसी से ही मुख्यमंत्री बनेगा.”

Read more

Local News