Tuesday, April 22, 2025

भीषण गर्मी की चपेट में पलामू, 44 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान

Share

पलामू का पूरा इलाका भीषण गर्मी से तप रहा है. यहां इस साल का सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया है.

पलामू: जिले में भीषण गर्मी ने अपनी दस्तक दे दिया है. 21 अप्रैल को पलामू के इलाके का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. 2025 में पलामू के इलाके में सोमवार को सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया है.

झारखंड के पलामू और गढ़वा में संयुक्त रूप से सोमवार को 44 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है. पलामू के इलाके में 21 अप्रैल को 43 डिग्री तापमान रहा था. रविवार को 44 डिग्री, वहीं सोमवार को भी लगातार 44 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है.

दरअसल पलामू का इलाका रेन शैडो एरिया माना जाता है. पलामू और गढ़वा का इलाका भीषण गर्मी के लिए जाना जाता है. 2023 में तीन मौकों पर पलामू में देश में सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया था. 2024 में पलामू के इलाके में भीषण गर्मी पड़ने की वजह से 32 बंदरों की मौत हुई थी. जबकि इसी दौरान बड़ी संख्या में चमगादड़ों की भी मौत हुई थी.

पलामू के इलाके में भीषण गर्मी के कारण जनजीवन प्रभावित होने लगा है. रविवार और सोमवार को भीषण गर्मी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को कार्यालय खुलने के बाद भीषण गर्मी का असर देखा गया और लोगों की भीड़ कम देखी गई. गर्मी को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग के तरफ से गाइडलाइन भी जारी की गई है. अप्रैल के महीने में पहली बार पलामू का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है. इससे पहले मई में 2018 में पलामू का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच था. पलामू में अब तक सबसे अधिक 2024 में 47.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड तापमान दर्ज किया गया था.

Read more

Local News