Tuesday, April 22, 2025

गुमला में सात पुरुष उठा रहे हैं मंईयां सम्मान का पैसा

Share

प्रशासन की प्राथमिक जांच में हुआ है मामले का खुलासा, बीडीओ ने पत्र प्रेषित कर राशि वापस करने का दिया निर्देश

गुमला ;सरकार ने महिलाओं के लिए मंईयां सम्मान योजना शुरू की है. परंतु गुमला में मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़झाला हो रहा है. महिला बन कर पुरुष भी मंईयां सम्मान योजना का पैसा ले रहे हैं. ऐसा ही मामला गुमला जिले के रायडीह प्रखंड में सामने आया है. यहां कई पुरुष मंईयां सम्मान योजना का पैसा ले रहे हैं. प्रशासन की प्राथमिक जांच में सात ऐसे पुरुषों मिले हैं, जो महिला बन कर मंईयां सम्मान योजना का पैसा उठा रहे हैं. रायडीह प्रखंड के सात पुरुषों के खाते में जा रहे मंईयां सम्मान योजना की राशि को बीडीओ प्रधान हसंदाक ने जांच के बाद स्वत: संज्ञान में लिया. बीडीओ ने सात पुरुषों क्रमश: भिंजपुर कोब्जा निवासी जयधन केरकेट्टा, सुरसांग निवासी सुमित इंदवार, सिलम गुरुकुल निवासी रमेश महतो, सनियाकोना कोजांग निवासी बिराज कुल्ला, परसा निवासी बिरसू उरांव, कोबीटोली लुरू निवासी प्रकाश कुजूर, नवागढ़ डुमरटोली निवासी गणेश बड़ाइक को पत्र प्रेषित कर राशि लौटाने का निर्देश दिया है

पैसा वापस नहीं करने पर दर्ज होगी प्राथमिकी

प्रखंड में मंईयां सम्मान योजना की राशि का लाभ उपरोक्त सात पुरुष ले रहे थे, जिसका खुलासा जांच के बाद हुआ है. इस पर बीडीओ ने सात लोगों के खाते में 6500 रुपये भेजी जा चुकी राशि को वापस करने का निर्देश दिया है. इस तरह सातों पुरुषों ने कुल 45 हजार, 500 रुपये का लाभ लिया है. जांच के बाद रायडीह बीडीओ प्रधान हंसदाक ने सातों पुरुषों को पत्र प्रेषित कर राशि वापस करने का निर्देश दिया है. यदि दी गयी राशि समय पर वापस नहीं की गयी, तो कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है

Table of contents

Read more

Local News