रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के तोड़ा गांव में 23 वर्षीय पंकज पांडे की गोली मारकर हत्या की है, वहीं दिनारा थाना क्षेत्र के गंज और भड़सरा गांव में अपराधियों ने एक ज्वेलर की भी गोली मारकर हत्या कर दी. एक क्षेत्र में दो युवकों की हत्या से पूरे जिले में सनसनी फैल गई है.
रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में अलग-अलग गांवों में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दो युवकों की हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में खौफ का माहौल है. एक मृतक की पहचान दिनारा थाना क्षेत्र के तोड़ा गांव निवासी 23 वर्षीय पंकज पांडे के रूप में की गयी. वहीं दूसरे मृतक की पहचान स्वर्ण व्यवसाई प्रिंस बर्मा के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, आपसी रंजिश में 23 वर्षीय पंकज पांडे की गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस ने पंकज पांडे की हत्या के संबंध में तोड़ा गांव निवासी टूना पांडे और रिंटू पांडे के खिलाफ दिनारा थाना में केस दर्ज किया है. घटना की सूचना मिलते ही रोहतास के एसपी रौशन कुमार भी मौके पर पहुंच कर घटना की जांच की. हालांकि, इस मामले में भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं.
अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली
रोहतास के बिक्रमगंज में दिनारा थाना क्षेत्र के गंज और भड़सरा गांव में अपराधियों ने एक ज्वेलर की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, स्वर्ण व्यवसायी प्रिंस कुमार अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने पहले आभूषण से भरा झोला छीना, फिर गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने व्यवसायी को सीने और दाहिने हाथ में कुल तीन गोलियां मारी हैं.
मृतक के बड़े भाई को भी मारा-पीटा
दिनारा थाना क्षेत्र के तोड़ा गांव में मृतक पंकज पांडे के बड़े भाई ने मीडिया से बताया कि पिछले दिनों जब वो पेट्रोल पंप पर नोजल मैन के रूप में पेट्रोल दे रहा था, इस दौरान गांव के ही लोगों के साथ उसका विवाद हो गया था, जिसके बाद उन लोगों ने मृतक के बड़े भाई मिलन पांडे को 9 अप्रैल को मारा-पीट करते हुए हाथ तोड़ दिया था, इसके बाद से ही तनाव बढ़ गया था. बीती रात को पंकज गांव की एक शादी में गया हुआ था. वह एक बंद दुकान के बाहर लगी चौकी पर बैठा हुआ था, तभी उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.
स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के बाद एसपी को लिखा पत्र
दिनारा थाना क्षेत्र के गंजभड़सरा बाजार में रविवार की रात स्वर्ण व्यवसायी प्रिंस कुमार की गोली मार कर हत्या करने के बाद कांग्रेस के सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजेंद्र पासवान ने एसपी को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से कहा है कि जिले में बढ़ता अपराध चिंता का विषय बन चुका है. जिन लोगों ने स्वर्ण व्यवसायी प्रिंस की हत्या की है, उन्हें गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाकर कठोर सजा दिलायी जाये. साथ ही मृतक के आश्रित को मुआवजा दिलाने की सार्थक पहल होनी चाहिए.