हजारीबाग जिले में सेल टैक्स कार्यालय का नया भवन 10 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो गया है. नये भवन का उद्घाटन अगले महीने मई में हो सकता है. भवन के उद्घाटन और हैंडओवर लेने से पहले निर्माण कार्य के गुणवत्ता की जांच के लिए एक कमेटी बनी है. नये कार्यालय भवन का निर्माण कार्य भवन प्रमंडल ने निविदा के माध्यम से कराया गया है.
हजारीबाग जिले में सेल टैक्स कार्यालय के नये भवन का उद्घाटन अगले महीने मई में हो सकता है. उद्घाटन को लेकर विभागीय तैयारियां चल रही है. भवन का उद्घाटन और हैंडओवर लेने से पहले निर्माण कार्य के गुणवत्ता की जांच के लिए एक कमेटी बनी है. कमेटी में राज्य-कर अंचल के संयुक्त आयुक्त योगेन्द्र प्रसाद के आलावा अन्य अधिकारी शामिल हैं. समय सीमा के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी गयी है.
10 करोड़ की लागत से बना नया भवन
लगभग ढाई वर्ष पहले पुराने सेल टैक्स कार्यालय भवन को कंडम घोषित कर ध्वस्त कर दिया गया था. इसके बाद लगभग 10 करोड़ की लागत से नया सेल टैक्स कार्यालय भवन बनाया गया है. नया कार्यालय भवन लगभग 15 हजार स्क्वायर फीट क्षेत्र में फैला है. नये भवन के निर्माण कार्य में सभी आधुनिक सुविधाओं को शामिल किया गया है. नये भवन में एक ही छत के नीचे अपर आयुक्त प्रशासन (एडीशनल कमिश्नर), राज्य-कर अपर आयुक्त अपील (एडीशनल कमिश्नर) और राज्य कर संयुक्त आयुक्त (जुएंट कमिश्नर-हजारीबाग अंचल) के अधिकारी बैठेंगे. नये कार्यालय भवन का निर्माण कार्य भवन प्रमंडल ने निविदा के माध्यम से कराया गया है.
पुराने समाहरणालय में जैसे-तैसे चल रहा काम
पुराना सेल टैक्स कार्यालय भवन ध्वस्त होने के बाद से पुराने समाहरणालय कार्यालय भवन में जैसे-तैसे ऑफिस संचालित किया जा रहा है. जहां थोड़ी-सी भी बरसात होने से छतों से पानी टपकने लगता है. बीते लगभग ढाई वर्षों अधिकारी सुसज्जित कार्यालय भवन नहीं होने से परेशान हैं.
