गिरिडीह: शहर के पचम्बा के मारवाड़ी मोहल्ला में स्थित खुशी मार्ट की दुकान समेत तीनों फ्लोर में भीषण आग लग गई. आग लगने से एक ओर जहां सामान जलकर खाक हो गया, वहीं दूसरी ओर मकान के अन्य फ्लोर पर फंसे 6 में से चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
बताया जा रहा है कि आगजनी की घटना रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि के आसपास हुई है. इस दौरान अग्निशमन की टीम ने भीषण आग पर काबू पा लिया है. जिस इमारत में आगजनी की घटना हुई है, उसमें कपड़ों की दुकान के साथ लोगों के घर भी हैं.
आगजनी में फंसे लोगों का रेस्क्यू
जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह एक फ्लोर में आग लगी. चूंकि दुकान में कपड़ों का स्टोर था इसलिए आग तेजी से दूसरे हिस्सों में फैल गई. आगजनी के कारण घर के 6 सदस्य फंस गए. इस बीच आग की सूचना स्थानीय लोगों ने प्रशासन को दी. सूचना पर पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार के साथ दमकल की टीम भी पहुंची. दमकल की टीम ने आग बुझाने का काम शुरू किया. साथ ही घरों के अंदर फंसे लोगों को निकालने का काम भी शुरू हुआ. इस दौरान बचाव टीम ने चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. लेकिन घर के दो सदस्य अभी भी अंदर हैं, जिन्हें निकालने का काम तेजी से किया जा रहा है.

इधर, मामले की जानकारी मिलने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत विस्पुते भी पहुंचे. वह पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार घर के अंदर मां-बेटी फंसी हुई है, बाकी सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
‘खुशी मार्ट में आग लगी है. आगजनी के कारण काफी नुकसान हुआ है. दुकान के साथ बिल्डिंग में लोग भी रहते हैं. ऐसे में आगजनी की वजह से 6 में 4 लोगों को अंदर से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है और बचे हुए 2 लोगों को बचाव दल निकालने का प्रयास कर रहा है’: राजीव कुमार, थाना प्रभारी, पचम्बा