Sunday, April 20, 2025

पटना से जयनगर के बीच हाईस्पीड चलेगी नमो भारत ट्रेन, मात्र साढ़ें पांच घंटे में यात्री तय करेंगे सफर

Share

पटना से जयनगर के बीच नमो भारत हाईस्पीड ट्रेन चलेगी. अब यात्री मात्र साढ़ें पांच घंटे में पटना से जयनगर का सफर तय करेंगे. हालांकि अभी इस ट्रेन के समय सारणी की विधिवत घोषणा रेलवे की ओर से करना बाकी है.

 बिहार की पहली नमो भारत ट्रेन जयनगर से पटना के बीच समस्तीपुर होते हुए दी गई है. यह ट्रेन फिलहाल 5.30 घंटे में पटना का सफर तय करेगी. संभावित समय सारणी में यह ट्रेन जयनगर से सुबह 5 बजे रवाना होगी. इसमें समस्तीपुर 7.25 में यह ट्रेन पहुंचेगी. जबकि पटना स्टेशन के पहुंचने का समय 10:30 के आसपास है. वहीं वापसी में संभावित समय सारणी में पटना से यह ट्रेन शाम में 6.05 में खुलेगी.

पटना से जयनगर का सफर हुआ असान

समस्तीपुर रात में 21 बजे आयेगी, जबकि जयनगर यह ट्रेन 23.45 में पहुंचने की संभावना है. शनिवार को जयनगर से और शुक्रवार को पटना से यह ट्रेन नहीं चलेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नमो भारत की रैक पूर्व मध्य रेलवे को मिल चुकी है. जल्द ही संबंधित स्टेशन को पहुंच जायेगी. ट्रेन का कमर्शियल स्टॉपेज जयनगर, मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा व पटना दिया गया है. हालांकि अभी इस ट्रेन के समय सारणी की विधिवत घोषणा रेलवे की ओर से करना बाकी है.

वंदे मेट्रो ट्रेन की खासियत

यह भारतीय रेलवे की एक आधुनिक, स्वदेशी और सेमी हाईस्पीड ट्रेन है. इसे कम दूरी 100-350 किमी वाले इंटरसिटी और उपनगरीय रूट के लिए डिजाइन किया गया है. मेट्रो जैसी सुविधाओं के साथ तेज और आरामदायक सफर प्रदान करती है. नमो भारत रैपिड रेल के नाम से भी जाना जाता है. इस ट्रेन में 12 से 16 एसी कोच होते हैं. जिनमें एक हजार से ज्यादा यात्रियों के बैठने की क्षमता है. इसकी अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. पटना से जयनगर के बीच अभी अन्य ट्रेनों में 6-7 घंटे का समय लगता है. नमो भारत ट्रेन में यह घट कर साढ़े 4 से 5 घंटे के बीच ही रह जायेगी.

Namo Bharat train

Read more

Local News