कोलेबिरा. कोलेबिरा डेम में नहाने के क्रम में 19 वर्षीय युवक डूब गया. समाचार लिखे जाने तक शव बरामद नहीं हुआ था. जानकारी के अनुसार कोलेबिरा प्रखंड की नवाटोली पंचायत के सारंग ग्राम निवासी आदित्य केरकेट्टा का 19 वर्षीय पुत्र पृथ्वीराज केरकेट्टा कोलेबिरा थाना परिसर स्थित मजार के जीर्णोद्धार कार्य में मजदूरी का कार्य करता था. रविवार को वह मजदूरी करने के बाद दोपहर में छुट्टी मिलने पर अपने एक साथी के साथ डैम में नहाने चला गया. नहाने के क्रम में तैर कर डैम के दूसरे छोर की ओर जा रहा था. इस क्रम में वह डैम में डूब गया. घटना की जानकारी उसके साथी ने उसके परिजनों व पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर पुलिस व परिजन डैम पहुंचे. पुलिस ने गोताखोर की मदद से डूबे हुए युवक की शव ढूंढने की कोशिश की जा रही है.
दो ट्रक की हुई टक्कर, दोनों के चालक घायल
सिमडेगा. ठेठईटांगर थाना के अंबापानी रोड में दो ट्रक की टक्कर में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश निवासी संजय गोविंद ट्रक लेकर ओड़िशा की ओर जा रहा था. वहीं महाराष्ट्र निवासी चालक रवींद्र मझिंदर राव ओड़िशा की ओर से ट्रक लेकर सिमडेगा की ओर आ रहा था. इस क्रम में अंबापानी रोड में दोनों ट्रकों में टक्कर हो गयी. घटना में दोनों ट्रक के चालक गंभीर रूप से घयाल हो गये. घटना के बाद सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना मिलते ठेठईटांगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घायलों को इलाज के लिए ठेठईटांगर रेफरल अस्पताल भेज दिया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया.