Wednesday, April 30, 2025

दिल्ली-हावड़ा रूट पर जल्द दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, यूपी-बिहार के इन स्टेशनों पर रुकेगी

Share

भारतीय रेलवे वंदे भारत स्लीपर ट्रेन लॉन्च करने के लिए तैयार है. यह ट्रेन नई दिल्ली-हावड़ा समेत कई प्रमुख रूटों पर बहुत जल्द दौड़ेगी.

 इंडियन रेलवे बहुत जल्द कई प्रमुख रूटों पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करेगा, जिसमें नई दिल्ली और हावड़ा (कोलकाता) के बीच चलने वाली ट्रेन भी शामिल है. राजधानी एक्सप्रेस और दुरंतो एक्सप्रेस के बाद यह इस रूट पर तीसरी प्रीमियम ट्रेन सेवा होगी.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीईएमएल द्वारा इंटीग्रल कोच फैक्ट्री तकनीक के साथ विकसित वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का अनावरण सितंबर 2024 में किया था.

फिलहाल रेलवे ने नई दिल्‍ली-हावड़ा वंदे भारत स्‍लीपर ट्रेन के लॉन्च के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह ट्रेन बहुत जल्द पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार है.

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के अंदर का डिजाइन

15 घंटे में 1449 किलोमीटर का सफर
दिल्ली-हावड़ा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 15 घंटे से कम समय में 1449 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यह 160 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति से चल सकती है. यह ट्रेन राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस दोनों को पीछे छोड़ते हुए इस रूट पर चलने वाली सबसे तेज ट्रेन बन जाएगी.

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के स्टॉपेज
नई दिल्ली और हावड़ा के बीच की यात्रा के दौरान, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, गया जंक्शन, धनबाद जंक्शन और आसनसोल जंक्शन सहित प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी.

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

टिकट का किराया
दिल्ली-हावड़ा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 16 कोच होंगे, जिनमें 11 एसी 3-टियर कोच, 4 एसी 2-टियर कोच और 1 फर्स्ट क्लास एसी कोच शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, एसी 3-टियर का किराया लगभग 3000 रुपये, एसी 2-टियर के लिए किराया 4000 रुपये और फर्स्ट क्लास एसी के लिए किराया 5100 रुपये होने की उम्मीद है.

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के अंदर का डिजाइन

ट्रेन का टाइम टेबल
पश्चिम बंगाल को जाने वाली यह वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शाम लगभग 5:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह लगभग 8:00 बजे हावड़ा जंक्शन पर पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी के समय यह ट्रेन हावड़ा जंक्शन से शाम 5:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

बिहार में 12 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार में फिलहाल 12 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जा रही हैं. ये ट्रेनें राज्य के 15 जिलों से होकर गुजरती हैं और 22 जगहों पर रुकती हैं. इसके अलावा रेलवे देश के विभिन्न शहरों से बिहार के लिए 6 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है.

Indian Railways set to launch Vande Bharat Sleeper train  on New Delhi-Howrah route

Read more

Local News