Sunday, April 20, 2025

पलामू के मेदिनीनगर टाउन थाना परिसर में आग लग गई. इसमें कई वाहन जल गए.

Share

पलामू: मेदिनीनगर टाउन थाना परिसर में रविवार की दोपहर आग लग गई. इस आगजनी की घटना में मालखाना के कई वाहन जलकर राख हो गए. जिस स्थान पर यह घटना हुई, वहां से कुछ दूरी पर पुलिस कर्मियों का क्वार्टर, महिला थाना और टीओपी 1 है. घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

पुलिस कर्मियों के अनुसार, रविवार की दोपहर टाउन थाना परिसर में झाड़ियों में आग लग गई थी. धीरे-धीरे यह आग झाड़ियों से मालखाना के वाहनों तक पहुंच गई. आगजनी की घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई. इस टाउन थाना के मालखाना से संबंधित कई बाइक और चार पहिया वाहन जल गए. मेदिनीनगर टाउन थाना के प्रभारी गुलशन बिरुआ ने बताया कि आगजनी की घटना हुई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

दरअसल, आग लगने के बाद पुलिस के जवानों ने भी अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की. पुलिस के जवानों ने आग को फैलने से रोका और फायर ब्रिगेड के आने तक उसे बुझाने की कोशिश की. फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. आगजनी की घटना में कितनी गाड़ियां जली हैं इसका आकलन किया जा रहा है.

Medininagar Police Station Fire

Read more

Local News