Sunday, April 20, 2025

दुमका में मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका जलाए जाने के मामले में पुलिस की तकनीकी टीम ने जांच की है.

Share

दुमका : जिले के एक सरकारी विद्यालय में मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका को जलाए जाने के मामले की जांच शुरू हो गई है. आज रविवार को पुलिस के अधिकारी तकनीकी टीम को लेकर उक्त विद्यालय पहुंचे. हालांकि अभी तक किसी के द्वारा कुछ नहीं खुलासा किया जा रहा है कि आग लगाने के पीछे किसकी साजिश है, उनका मकसद क्या है?

लगभग 900 कॉपियां आई हैं आग की चपेट में

दरअसल, दुमका के दुधानी इलाके में स्थित श्रीराम कृष्ण आश्रम प्लस टू उच्च विद्यालय में इस माह के 12 अप्रैल से मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है. इस बीच 18 – 19 अप्रैल की मध्यरात्रि लगभग 2 बजे उत्तर पुस्तिका जिस कमरे में रखी थी उसमें कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दिया गया. इस अगलगी में 900 कॉपियां चपेट में आ गई. जिसमें दो सौ से ढाई सौ कॉपियां पूरी तरह से जल गईं जबकि शेष आंशिक रूप से जली हैं. शनिवार को ही इस बाबत नगर थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है.

घटना के बाद से शिक्षा विभाग के अधिकारी और पुलिस दोनों रेस हैं. आज रविवार को जिला शिक्षा अधिकारी भूतनाथ रजवार विद्यालय पहुंचे. इधर नगर थाना की पुलिस तकनीकी टीम के साथ विद्यालय पहुंची. पुलिस की टीम ने स्कूल के बाउंड्री वॉल से लेकर उस कमरे की जांच की जहां आग लगाई गई थी. इसके साथ ही विद्यालय के सामने जो निजी घर हैं उसमें लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी देखा.

गौरतलब है कि इस मैट्रिक परीक्षा के इस मूल्यांकन केंद्र में कई जिले की उत्तर पुस्तिका जांच के लिए आई है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि आग की चपेट में आई कॉपियां किस जिले से के परीक्षार्थियों की थी. यहां राहत की बात यही है कि जली कॉपियों की जांच हो चुकी थी.

बड़ा सवाल : कैसे होगा कॉपियों की री-वैल्यूएशन

इस घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल यह सामने आया है कि अगर परीक्षा परिणाम निकलने के बाद कोई परीक्षार्थी अपने रिजल्ट से असंतुष्ट होता है और वह फिर से अपनी उत्तर पुस्तिका की री वैल्यूएशन की डिमांड करेगा तो जैक बोर्ड कैसे इस डिमांड को पूरा कर पाएगा, क्योंकि उत्तर पुस्तिका तो जल चुकी है.

क्या कहते हैं जैक के अधिकारी

दुमका स्थित झारखंड अधिविद्य परिषद के प्रांतीय कार्यालय के विशेष कार्य पदाधिकारी अश्विनी कुमार ने बताया कि किसी असामाजिक तत्वों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. अगलगी की इस पूरी घटना की जानकारी झारखंड अधिविद्य परिषद, रांची के अध्यक्ष और सचिव को दे दी गई है. संभावना है कि बहुत जल्द वहां से भी अधिकारी जांच के लिए आएंगे.

Read more

Local News