पिछले दिनों एक निजी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि अब उनका मन दिल्ली में नहीं लगता है. वह बिहार की राजनीति में लौटना चाहते हैं उनके इस बयान के बाद से ही अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या चिराग मोदी कैबिनेट से इस्तीफा देने की तैयारी कर रहे हैं.
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने हाल ही में एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में इसका संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि उनका मन अब दिल्ली की राजनीति में नहीं लगता और वह वह केंद्र की राजनीति में ज्यादा दिन तक नहीं रहना चाहते हैं. उनका मन अब अपने राज्य बिहार की ओर खींच रहा है और वे वहां ज्यादा एक्टिव होना चाहते हैं.
‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ से है गहरा जुड़ाव
चिराग पासवान ने अपने बयान में कहा कि उनकी राजनीति का फाउंडेशन ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के विजन पर बना है. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा, “उनके पिता रामविलास पासवान भले ही केंद्र में ज्यादा एक्टिव रहे हों, लेकिन उनकी खुद की पहली प्रायोरिटी बिहार है. मुझे मेरा प्रदेश बुला रहा है”.

इस समय लौटेंगे बिहार
हालांकि चिराग ने ये भी साफ कर दिया कि वह इस साल के आखिरी में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं बनेंगे. लेकिन 2030 के चुनाव से पहले वे पूरी तरह से बिहार की राजनीति में लौट आएंगे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर कहा की ‘मुझे नहीं पता कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगा या नहीं, लेकिन हां, अगर मुझे ऑप्शन मिलता है, तो जरुर मैं बिहार लौटना चाहूंगा’.
युवा और कार्यकर्ताओं की बढ़ती मांग
चिराग ने बताया कि बिहार में उनकी सभाओं में युवाओं की भारी भीड़ उमड़ती है और यह भीड़ बताती है कि बिहार में अभी मेरी जिम्मेदारी बाकि है. कार्यकर्ता भी चाहते हैं कि वे राज्य में ज़्यादा वक्त बिताएं और वहां की राजनीति में एक्टिव हो कर अपनी जिम्मेदारी निभाएं. उन्होंने कहा कि ये संकेत हैं कि जनता उन्हें जिम्मेदारी सौंपना चाहती है तो वह पीछे नहीं हटेंगे.
एनडीए के साथ 2025 में चुनाव लड़ेंगे : चिराग
बिहार के आने वाले विधानसभा चुनाव पर चिराग ने भरोसा जताया कि एनडीए गठबंधन इस बार भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा और बहुमत के साथ सरकार बनाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि बिहार की जनता को डबल इंजन सरकार पर भरोसा है, लेकिन उनके बयानों से ये साफ हो रहा है कि वे भविष्य में बिहार की राजनीति में बड़ी भूमिका निभाने की तैयारी में हैं