Saturday, April 19, 2025

मजदूरी मांगने पर ठेकेदार ने पीटकर किया अधमरा, मौत

Share

गोड़ा निवासी मो मेहदी के पुत्र मो. खुर्शीद (35) की मजदूरी मांगने पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी

मरनासन्न अवस्था में ट्रेन से भेज दिया बेगूसराय, घर पहुंचने पर तोड़ा दम एक सप्ताह पहले खुर्शीद को समस्तीपुर से मोटिया का काम करने ले गये थे ठेकेदार कुशेश्वरस्थान (दरभंगा). गोड़ा निवासी मो मेहदी के पुत्र मो. खुर्शीद (35) की मजदूरी मांगने पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. घटना गुरुवार की है. इसे छपरा में अंजाम दिया गया. बताया जाता है कि मजदूरी मांगने पर ठेकेदार ने उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. मरणासन्न अवस्था में उसे गांव भेज दिया. परिजन गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल ले जा रहा थे, रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इससे परिवार में कोहराम मच गया है. खुर्शीद की मां समीना खातून ने बताया कि बेटा अपनी पत्नी रूखसाना खातून व बच्चों के साथ अपनी ससुराल समस्तीपुर के लरझा थाने के लाद बुजुर्ग गांव में रहता था. उसी गांव के ठेकेदार मो जफिरुल व मनोज अपने साथ खुर्शीद को एक सप्ताह पूर्व मोटिया का काम करने छपरा ले गये थे. एक सप्ताह काम करने के बाद खुर्शीद ने ठेकेदार से घर भेजने के लिए मजदूरी की मांग की. इस पर ठेकेदार व गोदाम मालिक के लोगों ने खुर्शीद को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. मरणासन्न अवस्था में ही उसे बेगूसराय जानेवाली ट्रेन पर चढ़ाकर भेज दिया. बेगूसराय स्टेशन पर अचेतावस्था में देखकर लोगों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां होश आने पर उसने परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी दी. सुनते ही परिजन बेगूसराय पहुंचे. अस्पताल से उसे लेकर घर आये. इलाज कराने के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. परिजनों ने इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. खुर्शीद की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. पत्नी रुखसाना खातून छाती पीट-पीटकर बेहोश हो जा रहा थी. ग्रामीण महिलाएं उसे संभालते हुए होश में ला रही थीं. गरीबी से बेजार खुर्शीद अपने पीछे पत्नी व छोटे-छोटे चार पुत्री व दो पुत्र को छोड़ गया है.

Table of contents

Read more

Local News