कोडरमा: ‘सही पोषण-देश रौशन’ के संदेश के साथ पूरे देश में पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसके तहत शुक्रवार आज कोडरमा के पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल हुईं.
विविध कार्यक्रमों के साथ कोडरमा में भी पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका और सहायिका आंगनबाड़ी केंद्र के अलावे घर-घर जाकर गर्भवती और धात्री महिलाओं के साथ बच्चों को कुपोषण मुक्त बनाने के कार्य कर रही हैं.
पोषण पखवाड़ा के तहत आज कोडरमा के पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल हुई. जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधायक डॉ नीरा यादव और उपायुक्त मेघा भारद्वाज कार्यक्रम में शामिल हुई. इस मौके पर मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि लगातार पोषण पखवाड़ा के तहत सेविका और सहायिका अपनी जिम्मेदारियां को निभाते हुए देश को कुपोषण मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभा रही हैं.
इस कार्यक्रम के दौरान पीसीपीएनडीटी एक्ट पर एक लघु नाटक का मंचन किया गया, जबकि आंगनबाड़ी केंद्र के छोटे-छोटे बच्चों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए. इस दौरान मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मुंह जुट्ठी कार्यक्रम के तहत बच्चों को खीर खिलाया और गर्भवती महिलाओं को पोषण किट देकर उनके गर्भ में पल रहे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

इसके अलावा बेहतर कार्य कर रहीं आंगनवाड़ी सेविका-सहायिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी द्वारा सम्मानित भी किया गया. आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका और सहायिकाओं ने बताया कि पोषण पखवाड़ा के दौरान लगातार वे घर-घर जाकर गर्भवती और धात्री महिलाओं के अलावा बच्चों को सही पोषण से जुड़ी जानकारियां दे रही है, ताकि देश कुपोषण मुक्त हो सके.

इस कार्यक्रम के अंत में केंद्रीय मंत्री समेत अन्य अतिथियों ने पोषण पखवाड़ा के तहत चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में भी हिस्सा लिया. साथ ही सेल्फी प्वाइंट पर तस्वीरें खिंचवाकर अभियान को सफल बनाने की लोगों से अपील की.