नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया चौक के पास सब्जी खरीद रही एक महिला के गले बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली और फरार हो गये.
देवघर . नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक से बरमसिया चौक के बीच स्थित एक साइबर कैफे के सामने सब्जी खरीद रही महिला के गले से बाइक सवार दो बदमाशों ने लॉकेट लगे सोने की चेन की छिनतई कर ली. घटना को लेकर साकेत विहार मुहल्ला निवासी तृप्ति रुपम ने अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के मुताबिक, 12 अप्रैल की शाम करीब 7:00 बजे बरमसिया चौक से आंबेडकर चौक के बीच एक साइबर कैफे के सामने वह सब्जी व अन्य सामान खरीद रही थी. उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश करीब आये और उसके गले से सोने का लॉकेट लगा चेन छिनतई कर आगे आंबेडकर चौक की तरफ तेज गति में भाग निकले. घटना करीब 7:30 बजे की बतायी गयी है. उक्त चेन तृप्ति ने देवघर के एक ब्रांडेड आभूषण शोरुम में खरीदी थी. बाइक सवार दोनों बदमाश हेलमेट पहने हुए था. पीड़िता के मुताबिक बाइक के पीछे बैठा व्यक्ति दुबला-पतला था और टी शर्ट पहना था. मामले में छिनतई हुई लॉकेट लगे सोने चेन बरामद करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग की गयी है.
