सरायकेला : नेशनल डिफेंस अकैडमी (एनडीए) की परीक्षा में देश भर में सरायकेला की रहने वाली आद्या सिंह ने 136 रैंक प्राप्त किया है. वे इस परीक्षा में चयनित होने वाली झारखंड की एकमात्र लड़की हैं. साथ ही परिवार का दावा है कि वह झारखंड की पहली लड़की हैं जिनका चयन एनडीए के लिए हुआ है. आदित्यपुर कल्पनापुरी निवासी आद्या सिंह का घर पहुंचने पर आदित्यपुर के लोगों ने जोरदार स्वागत किया.
एनडीए की परीक्षा में 136वां रैंक लाने वाली आद्या सिंह भारतीय नौसेना में शामिल होंगी. बुधवार की देर रात वह आदित्यपुर के कल्पनापुरी स्थित अपने नाना के घर पहुंची, जहां पूरे कॉलोनी वासियों ने दिवाली मनाकर उनका स्वागत किया. आतिशबाजी और ढोल-नगाड़ों के बीच कॉलोनी की महिलाओं और पुरुषों ने आद्या सिंह का खुले दिल से स्वागत किया.
‘मम्मी की पढ़ाई और मामा की प्रेरणा ने एनडीए तक पहुंचाया’
अपनी उपलब्धि पर आद्या सिंह ने कहा कि इसका श्रेय पूरी तरह से उनकी मां शशि रेखा और मामा रवि शेखर सिंह को जाता है, जिन्होंने हमेशा उन्हें डिफेंस एकेडमी में शामिल होने और देश की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया. आद्या ने यह भी कहा कि उनकी मां ने भी घर पर ही उन्हें पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कराया, जिसका नतीजा है कि आज वह सफल हुई हैं. गौरतलब है कि आध्या सिंह बैडमिंटन की राष्ट्रीय खिलाड़ी भी रह चुकी हैं और कई राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी हैं.
‘लड़कियों को डिफेंस सेक्टर में जरूर जुड़ना चाहिए’
एनडीए की सफल प्रतिभागी आध्या सिंह ने कहा है कि लड़कियों को देश सेवा की भावना के साथ एनडीए में जरूर शामिल होना चाहिए. उन्होंने बताया कि शिक्षकों, माता-पिता के आशीर्वाद और अनुशासन के साथ पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर आगे बढ़ना चाहिए. सफलता जरूर मिलेगी. आध्या सिंह ने लखनऊ में 3 महीने तक डिफेंस की तैयारी भी की है.
झारखंड से चयनित होने वाली पहली लड़की