सासाराम के डालमियानगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित दुर्गा मंदिर के समीप बुधवार की देर रात बालू कारोबारी के दो गुटों में आपसी वर्चस्व को लेकर जमकर मारपीट हुई. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसपी रौशन कुमार समेत सात थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.
सासाराम में समय पर पुलिस प्रशासन के पहुंचने के कारण खूनी संघर्ष होने से बच गया. पुलिस ने इस मामले में बालू कारोबार से जुड़े दो गुटों में आपसी वर्चस्व को लेकर हुई मारपीट में चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है. यह जानकारी थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने दी. गिरफ्तार लोगों में सुमित कुमार सिंह, चंद्रधारी सिंह उर्फ डब्बू, विश्वजीत कुमार उर्फ विशु एवं सोमराज सिंह को घटनास्थल से पुलिस ने पकड़ा है.
पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से तीन लग्जरी वाहन को भी जब्त किया है. जब्त वाहनों में एक फॉर्च्यूनर, एक मारुति का ग्रैड विटारा एवं एक थार गाड़ी है. जब्त वाहनों से हॉकी स्टीक व डंडा बरामद किया गया है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार डेहरी मुफस्सिल, डेहरी नगर, डालमियानगर, अकोढीगोला, दरिहट, इंद्रपुरी एवं आरकोठा थाना घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया.
दर्जनों लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
बताते हैं कि सभी गिरफ्तार बालू कारोबारियों को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में दर्जनों लोगों के विरुद्ध मारपीट करने एवं अशांति फैलाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. सीसीटीवी कैमरा एवं मोबाइल लोकेशन की मदद से इनकी पहचान की जा रही है. पहचान के बाद घटना में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जायेगा.