Saturday, April 19, 2025

रांची एसएसपी ने एक थानेदार को इसलिए फटकार लगाई कि उन्होंने ये कहा था कि मुर्शिदाबाद में हालात खराब है.

Share

रांची: चोरी की वारदात जांच में लापरवाही को लेकर डीआईजी सह एसएसपी रांची चन्दन कुमार सिन्हा ने बुधवार को रांची के बरियातू थानेदार की जमकर क्लास लगाई. थानेदार को 15 दिनों के अंदर चोर को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है. रांची पुलिस के जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में बुधवार को कई मामलों पर ऑन द स्पॉट फैसला किया गया. तो वहीं कई ऐसे मामले भी आए जिसमें थाना प्रभारियों की जमकर फटकार भी लगाई. लेकिन सबसे ज्यादा फटकार रांची के बरियातू थानेदार को मिला.

रांची के बरियातू में कुछ महीने पहले बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले चोरों ने चोरी की थी. चोर की पूरी जानकारी मिलने के बाद भी बरियातू पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. बुधवार को मामला जब जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में पहुंचा तो एसएसपी के द्वारा बरियातू थानेदार से इस संबंध में पूछताछ की गई. इस पर थानेदार ने कहा कि मुर्शिदाबाद की स्थिति ठीक नहीं है. इसलिए चोर को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम वहां नहीं जा पाई है. यह सुनते ही एसएसपी रांची ने थानेदार को जमकर फटकार लगाई और तुरंत आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.

क्या है पूरा मामला

यह मामला रांची के बरियातू थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. बरियातू थाना क्षेत्र के ग्रीन पार्क न्यू में रहने वाले एक दंपति के यहां चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया था. मामले में बरियातू थाना के द्वारा चोर की जानकारी होने के बावजूद उसे पकड़ने को लेकर कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद दंपति इंसाफ के लिए बुधवार को लगे जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में पहुंचे और डीआईजी सह एसएसपी रांची चन्दन कुमार सिन्हा को पूरा मामला बताया. दंपति ने यह भी बताया कि जिस व्यक्ति के घर पर चोर रात में रुके हुए थे, उसे थाने वालों ने मिलकर फिर छोड़ दिया. एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 15 दिनों के भीतर चोर को गिरफ्तार करने का टास्क थानेदार को दिया है. अन्यथा उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

ranchi-ssp-directed-to-accused-arrest-of-bariatu-theft

Read more

Local News