एक जर्नल के अनुसार पूरे भारत में 4 में से 1 भारतीय महिला ने सरकारी अस्पताल में लिंग आधारित हिंसा की शिकायत की है
हरियाणा के गुरुग्राम स्थित एक नामी प्राइवेट अस्पताल में एयर होस्टेस के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि यह घटना 6 अप्रैल को हुई, जब पीड़ित इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में वेंटिलेटर पर थी.
हालांकि, यह मामला 13 अप्रैल को उस समय सामने आया, जब एयर होस्टेस ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अपने पति को इस घटना के बारे में जानकारी दी. इसके बाद महिला के पति ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया और मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि यह पहला मामला नहीं है, जब किसी महिला को अस्पताल में इस तरह की दरिंदिगी का सामना करना पड़ा है. इससे पहले भी कई बार इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं. उल्लेखनीय है कि एक जर्नल के अनुसार पूरे भारत में अस्पतालों के अंदर मरीजों का यौन उत्पीड़न आम बात है. भारत में 4 में से 1 भारतीय महिला ने सरकारी अस्पताल में लिंग आधारित हिंसा की शिकायत की है.
हाल ही में सामने आए केस
9 दिसंबर 2024: असम के गुवाहाटी में एक प्राइवेट अस्पताल के वार्ड बॉय को ICU के अंदर नाबालिग मरीज के कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. 40 वर्षीय व्यक्ति पर POCSO (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोप लगाया गया है.
11 अगस्त 2024: कोलकाता में एक पीजी ट्रेनी डॉक्टर और कटक स्थित एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग के एक डॉक्टर को राज्य के प्रमुख सरकारी अस्पताल में दो मरीजों के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
13 जुलाई 2024: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के एक अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर में बेहोशी की हालत में 25 वर्षीय महिला के साथ डॉक्टर ने बलात्कार किया.
11 जुलाई 2024 : केरल के कोझिकोड में सरकारी अस्पताल, जिसे बीच हॉस्पिटल के नाम से जाना जाता है. इसमें एक फिजियोथेरेपिस्ट ने कथित तौर पर एक महिला मरीज के साथ छेड़छाड़ की.
16 जुलाई 2024: हरियाणा पुलिस ने बताया कि गुड़गांव के आर्टेमिस अस्पताल में एक नर्सिंग अटेंडेंट ने 50 वर्षीय विदेशी नागरिक का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया. बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
27 फरवरी 2024 : राजस्थान के अलवर स्थित एक अस्पताल के आईसीयू में फेफड़ों के संक्रमण का इलाज करा रही 24 वर्षीय युवती को नशीला पदार्थ देकर एक मेल नर्स ने उसके साथ बलात्कार किया.
मई 2023 : दिल्ली के गोविंद बल्लभ (जीबी) पंत अस्पताल परिसर में 40 वर्षीय महिला के साथबलात्कार और शारीरिक उत्पीड़न का मामला सामने आया. महिला ने बाद में दम तोड़ दिया.
18 मार्च 2023 : केरल में शाहिना (बदला हुआ नाम) का कोझिकोड एमसीएच के आईसीयू में एक अटेंडेंट द्वारा कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया. उसकी थायरॉयड सर्जरी हुई थी. जानकारी के मुताबिक आरोपी ससीन्द्रन ने उसे आईसीयू में ले जाते समय उसके साथ मारपीट की.
04 नवंबर 2022 : दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल के 25 वर्षीय चपरासी को एक किशोरी के साथ उसके एक कमरे में कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
29 अक्टूबर 2020: गुरुग्राम के सेक्टर 44 में फोर्टिस अस्पताल में भर्ती 21 वर्षीय टीबी रोगी के साथ स्टाफ के एक सदस्य ने कथित तौर पर बलात्कार किया.
सितंबर 2018: दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में 11 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया. आरोपी हाउसकीपिंग कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता को 13 सितंबर को रोहिणी के ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था और तब से उसका इलाज चल रहा था.
27 दिसबंर 2006 : तीस वर्षीय एक मरीज के साथ दिल्ली के शाहदरा स्थित स्वामी दयानंद अस्पताल के ग्रुप-डी के चार कर्मचारियों द्वारा कथित रूप से बलात्कार किया गया.