hazaribagh;16 हैज 80 गिरफ्तार लुटेरा के साथ डीएसपी अजीत कुमार विमल 16 हैज 81 बरामद लूट की गाड़ी चौपारण. धमना टोल के पास से सब्जी से भरा पिकअप वैन को लूट कर भाग रहे अपराधियों को चालकों ने दनुआ घाटी में धर दबोचा. इसी बीच पुलिस की गश्ती गाड़ी भी पहुंच गयी. जिसे चालकों ने गिरफ्तार अपराधी को पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार अपराधी अपना नाम विकास कुमार राणा (पिता संतोष राणा) ग्राम रसोइया धमना बरही बताया है. इसके विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कर उसे बुधवार को जेल भेज दिया. घटना मंगलवार की देर रात की है. लुटेरों की संख्या तीन थी. चालकों को इकट्ठा होते देख दो लुटेरे भाग निकले. विकास राणा भी भागने का प्रयास किया, तब तक पुलिस पहुंच गयी. घटना के बाबत डीएसपी अजीत कुमार विमल ने बताया पिकअप वैन बीआर56सी 3518 आसनसोल से हरी सब्जी लोडकर बिहार की ओर जा रहा था. तभी धमना टोल के पास विकास राणा सहित तीन लुटेरे चालक को जान मारने की भय दिखाकर गाड़ी को अपने कब्जे में कर लिया. दनुआ घाटी में गाड़ियां की लंबी कतार लगी थी. काफी संख्या में अन्य गाड़ी के चालक इकट्ठा थे. जहां पिकअप चालक ने अन्य चालकों को यह बात बतायी. उसके बाद अन्य चालक पिकअप के पास पहुंच गये और विकास राणा को धर दबोचा. गिरफ्तार विकास के पास से स्मार्ट फोन बरामद हुआ है.