जमशेदपुर: स्पेन में बुल फाइटिंग आपने देखी और सुनी भी होगी जो जोखिम भरा होता है. लेकिन आपने किसी सांड को मकान के तीसरी मंजिल पर पहुंचने का दृष्य नहीं देखा होगा. जमशेदपुर के पॉश इलाके में यह नजारा देखने को मिला है. यह घटना मंगलवार रात की है.
जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गवाला बस्ती आदर्श नगर में स्थित एक मकान के तीसरी मंजिल पर काला सांड चढ़ गया. मकान मालिक को जब सांड के बोलने की आवाज जब सुनाई दी तो वह कमरे से बाहर निकला. लेकिन वहीं पर सांड को देख कर वे सकते में आ गया. मकान के अंदर तीसरे तल्ले पर सांड खड़ा था. मकान मालिक ने तुरंत आसपास के लोगों और अपने साथियों को इसकी जानकारी दी. सांड को इस प्रकार घर में घुसा देख सभी लोग हैरान थे.
बताया जा रहा है कि सड़क पर दो सांड की लड़ाई हो रही थी. इधर एक मकान का मेन गेट खुला था, तभी एक सांड मकान के अंदर घुसा और सीढ़ी के जरिए तीसरे तल्ले पर पहुंच गया. भीड़ को देख सांड भी भयभीत हो गया. उसे नीचे उतारने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन सांड नीचे नहीं उतरा. सूचना मिलते ही बजरंग दल के लोग मौके पर पहुंचे और सांड को तीसरे तल्ले से उतरने का प्रयास किया. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन से सांड को तीसरे तल्ले से नीचे उतारा गया. इस घटना की चर्चा शहर में जोरों पर है. मकान मालिक मनोज यादव ने बताया कि सांड कब घुसा पता ही नहीं चल पाया. नीचे गेट खुला था, जिससे सांड अंदर घुस गया.