झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एयर शो का आमंत्रण दिया गया है. रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने उन्हें बुधवार को आमंत्रित किया. रांची के नामकुम स्थित खोजाटोली आर्मी ग्राउंड में 19 एवं 20 अप्रैल 2025 को भारतीय वायुसेना का एयर शो आयोजित किया गया है. एयर शो में सूर्य किरण एरोबेटिक टीम हवाई करतब दिखाएगी.
रांची-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रांची के नामकुम स्थित खोजाटोली आर्मी ग्राउंड में आयोजित एयर शो के लिए आमंत्रित किया गया है. रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने बुधवार को उन्हें आमंत्रित किया. झारखंड में पहली बार रांची में इसका आयोजन किया जा रहा है. भारतीय वायुसेना का एयर शो 19 एवं 20 अप्रैल 2025 को है. इसमें सूर्य किरण एरोबेटिक टीम हवाई करतब दिखाएगी
रांची में दो दिन होगा आयोजन
भारतीय वायुसेना की ओर से एयर शो का आयोजन किया जा रहा है. 19 और 20 अप्रैल को दो दिन एयर शो का आनंद ले सकेंगे. सुबह 09:45 बजे से 10:45 बजे तक एक-एक घंटा का एयर शो रोजाना होगा. सूर्य किरण एरोबेटिक टीम हैरतअंगेज हवाई करतब दिखाएगी.
एयर शो के लिए फ्री है एंट्री
एयर शो की तैयारी तेजी से की जा रही है. प्रशासनिक स्तर पर हर तरह बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि वहां किसी तरह की परेशानी लोगों को नहीं हो.सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. भारतीय वायुसेना के इस खास एयर शो के लिए स्कूली बच्चों को भी आमंत्रित किया गया है. प्रवेश नि:शुल्क है.
एयर शो के लिए की जा रही व्यवस्था
एयर शो के लिए जिला प्रशासन की ओर से गणमान्य एवं अन्य लोगों के बैठने की व्यवस्था, उन के लिए पार्किंग व्यवस्था, शौचालय, पेयजल, बैरिकेडिंग, मेडिकल टीम, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, बम निरोधक दस्ता, साइनेज एवं अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं
