Tuesday, April 22, 2025

नेपाल के मत्सरी में पंखे से लटककर विवाहिता ने दी जान

Share

नेपाल के दुर्गा भगवती गांवपालिका, वार्ड नंबर तीन मत्सरी गांव में सोमवार को पंखा से लटकर एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली

  sitamarhi; नेपाल के दुर्गा भगवती गांवपालिका, वार्ड नंबर तीन मत्सरी गांव में सोमवार को पंखा से लटकर एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. उसके ही घर में पंखे से लटकता हुआ बरामद होने से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. मृतका की पहचान नेपाल के मत्सरी गांव निवासी संजीव कुमार झा की पत्नी अलका कुमारी झा के रूप में की गयी है. रौतहट जिले के पुलिस प्रवक्ता सह डीएसपी दीपक कुमार राय ने बताया कि सोमवार को खबर मिली थी कि विवाहिता अपने घर के पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है. पुलिस बल जब घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जायजा ली. मृतका के माता-पिता के सहमति से शव को पंखे से नीचे उतार कर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम हेतु रौतहट जिला मुख्यालय गौर स्थित प्रादेशिक अस्पताल के अंतर्गत शिक्षण अस्पताल महाराजगंज में भेज दिया गया है. डीएसपी श्री राय ने बताया कि उसके माता-पिता के द्वारा प्राप्त आवेदन के अनुसार हत्या एवं आत्महत्या की दृष्टि कोण से अनुसंधान कर दोषी व्यक्ति तक पहुंचने हेतु कारवाई की जा रही है.

Table of contents

Read more

Local News