Saturday, April 19, 2025

पटना मेट्रो का इस दिन PM मोदी और CM नीतीश करेंगे उद्धाटन, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने किया ऐलान 

Share

पटना मेट्रो : डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि अगर सब कुछ योजना के मुताबिक चलता रहा, तो इस साल 15 अगस्त से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना मेट्रो का उद्घाटन कर सकते हैं.

पटना मेट्रो में लोगों के सफर करने का सपना अब जल्द ही हकीकत बनने जा रहा है. बिहार सरकार और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) मिलकर अगस्त के मध्य तक पटना मेट्रो की शुरुआत की तैयारी कर रहे हैं. अगर सब कुछ योजना के मुताबिक चलता रहा, तो इस साल 15 अगस्त से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना मेट्रो का उद्घाटन कर सकते हैं. इस बात की जानकारी खुद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए दी. वहीं, राज्य के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया है कि इस साल उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर के मलाही पकड़ी से आईएसबीटी सेक्शन पर मेट्रो चलाने की तैयारियां जोरों पर हैं. 

शुरुआत में तीन रेक, बाद में बढ़ेगी क्षमता

मेट्रो सेवा की शुरुआत में तीन रेक होंगे, जिनमें एक बार में लगभग 150 यात्री सफर कर सकेंगे. धीरे-धीरे यात्रियों की संख्या और मांग को देखते हुए रेक की संख्या और कोच की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी. एक मेट्रो ट्रेन में अधिकतम छह कोच तक जोड़े जा सकते हैं. यात्रा के किराये की बात करें तो एक सवारी के लिए किराया 10 रुपये से 60 रुपये के बीच प्रस्तावित किया गया है. अंतिम निर्णय मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बने पैनल द्वारा लिया जाएगा. 

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी मेट्रो

बताया जा रहा है कि पटना मेट्रो के हर कोच में एसी की सुविधा होगी, साथ ही CCTV कैमरे, वाई-फाई कनेक्टिविटी और मोबाइल चार्जिंग सॉकेट्स भी लगाए जा रहे हैं. स्टेशनों को भी पूरी तरह आधुनिक बनाया जा रहा है, जहां कैफेटेरिया और शॉपिंग जोन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. 

मलाही पकरी-आईएसबीटी: पहला सक्रिय सेक्शन

पटना मेट्रो के उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर का मलाही पकरी से आईएसबीटी वाला सेक्शन पहले चरण में सक्रिय किया जा रहा है. कुल 14.45 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर का 6.63 किमी हिस्सा एलिवेटेड है. इस हिस्से में पांच प्रमुख स्टेशन होंगे—मलाही पकरी, खेनीचक, भूतनाथ, जीरो माइल और आईएसबीटी. इसके अलावा पटना विश्वविद्यालय की दिशा में दो और स्टेशनों के लिए ट्रैक बिछा दिए गए हैं, जिन्हें बाद में चालू किया जाएगा.

राजेंद्र नगर से पटना जंक्शन तक फैला है कॉरिडोर-2

उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर-2 मलाही पकरी से शुरू होकर राजेंद्र नगर, पटना विश्वविद्यालय, गांधी मैदान और रेडियो स्टेशन होते हुए पटना जंक्शन तक फैला हुआ है. इसकी कुल लंबाई 14.57 किलोमीटर है, जिसमें से 8.08 किलोमीटर भाग भूमिगत है. इस परियोजना की नींव प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2019 में रखी थी. 

कॉरिडोर-1 पर भी तेजी से चल रहा काम

दूसरी ओर, दानापुर से बेली रोड होते हुए खेमनीचक तक फैले 17.93 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर-1 पर भी काम जोरों पर है. हालांकि, गोलारोड से पटना स्टेशन तक भूमिगत नेटवर्क के निर्माण में कुछ देरी हुई है, जिसका कारण निर्माण कंपनियों के चयन में विलंब बताया गया है. जल्द ही दानापुर से गोला रोड तक एलिवेटेड हिस्से पर ट्रैक बिछाने का काम शुरू होगा. इस कॉरिडोर में कुल 14 स्टेशन होंगे, जिनमें सगुना मोड़, आरपीएस मोड़, पाटलिपुत्र, रुकनपुरा, चिड़ियाघर, विकास भवन और विद्युत भवन जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल हैं.

Ai Image

Table of contents

Read more

Local News