Saturday, April 19, 2025

 आईपीएल में आज पंजाब और कोलकाता में मुकाबला, पिच रिपोर्ट के साथ जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

Share

IPL 2025: आज पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेले जाने वाले आईपीएल मुकाबले से पहले जानें सब कुछ.

चंडीगढ़: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 31वें मैच में आज पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, चंडीगढ़ में खेला जाएगा. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर आज जब अपनी पुरानी फ्रैंचाइजी केकेआर के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे, तो दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक राइवलरी देखने को मिलेगी. दोनों टीमों ने इस सीजन में अब तक मिला-जुला खेल दिखाया है. प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल पंजाब और केकेआर क्रमश: 5वें और छठे स्थान पर काबिज है.

IPL में आज पंजाब बनाम कोलकाता मुकाबला
श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स की टीम आज अपने होम ग्राउंड पर गत चैंपियन केकेआर का सामना करेगी. पंजाब की टीम ने आईपीएल 2025 में शानदार खेल दिखाया है और अब तक खेले गए 5 मैचों में 3 मैच जीते हैं और 2 मैच गंवाए हैं. पंजाब ने अभी तक गुजरात टाइटन्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी मजबूत टीमों को हराया है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा है. आज केकेआर के खिलाफ मैच में केकेआर की नजरें मैच जीतकर अमूल्य 2 अंक हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाने पर होगी.

वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन में मिला-जुला खेल दिखाया है. अनुभवी कप्तान अजिंक्य रहाणे की कमान वाली इस टीम ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 103 के स्कोर पर समेटकर 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की थी. टीम ने अब तक कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें से 3 मैच जीते हैं और इतने ही गंवाए हैं. केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स को हराया है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स से उसे हार का सामना करना पड़ा है. केकेआर के सामने आज पंजाब को उसके किले में हराने की चुनौती होगी.

PBKS vs KKR हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो इसमें केकेआर का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान केकेआर ने 21 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं, पंजाब किंग्स ने सिर्फ 12 मैच जीते हैं. हालांकि, दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मुकाबलों में से 3 में पंजाब ने जीत दर्ज की है. दोनों टीमों के बीच आज एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है.

मुल्लांपुर स्टेडियम पिच रिपोर्ट
मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम की पिच को गेंदबाजों के लिए मुरीद माना जाता है, जहां बल्लेबाजों के मुकाबले गेंदबाजों को अधिक फायदा मिलता है. यहां तेज गेंदबाजों को अच्छा उछाल और स्विंग मिलती है. इस मैदान पर ओस भी एक बड़ा फैक्टर साबित होती है, ऐसे में टॉस जीतने वाले कप्तान अधिकतर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं. यहां बल्लेबाजों के लिए रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ता. पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए 180 का स्कोर काफी है, जो इस मैदान पर डिफेंड करने के लिए एक अच्छा टोटल माना जाता है.

PBKS vs KKR दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-11
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
इंपैक्ट प्लेयर: विशक विजयकुमार

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11
सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन/मोइन अली, वरुण चक्रवर्ती.
इंपैक्ट प्लेयर: वैभव अरोड़ा

Table of contents

Read more

Local News