Saturday, April 19, 2025

 बिहार में चलती ट्रेन के सामने कूदी महिला, हाथ में क्यों ली थी आधार कार्ड? जानिए वजह

Share

बेगूसराय के बखरी में शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब एक महिला चलती ट्रेन के सामने कूद गई. लोको पायलट की सतर्कता और इमरजेंसी ब्रेक की वजह से बड़ा हादसा टल गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 बिहार के बेगूसराय जिले के बखरी अनुमंडल स्थित सलौना ढाला पर शुक्रवार को एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने हर किसी को चौंका दिया. रेलवे ट्रैक पर अचानक एक महिला कूद गई, लेकिन चलती ट्रेन के लोको पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर उसकी जान बचा ली. हालांकि ट्रेन रुकने से पहले महिला इंजन के नीचे आ गई, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

घटना की शिकार महिला की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के शकरपुरा निवासी घुरन चौधरी की पत्नी, 55 वर्षीय सरस्वती देवी के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार महिला रेलवे ट्रैक के किनारे चलते-चलते अचानक गिर पड़ी, उसी समय सलौना स्टेशन से खुली एक पैसेंजर ट्रेन वहां आ पहुंची. इंजन के नीचे आने के बावजूद महिला की जान बच गई, जो लोको पायलट की सतर्कता और मौके पर मौजूद लोगों की तत्परता का नतीजा है.

दिमागी रूप से कमजोर थी महिला, हाथ में था आधार कार्ड

परिजनों ने बताया कि सरस्वती देवी मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं और पहले भी कई बार बिना बताए घर से निकल जाया करती थीं. गुरुवार को भी वह ऐसे ही घर से निकली थीं और संभवतः अचानक चक्कर खाकर ट्रैक पर गिर गईं. घटना के समय उनके हाथ में आधार कार्ड था, जिससे उनकी पहचान हो सकी.

स्थानीय लोगों की मदद से महिला को इंजन के नीचे से सुरक्षित बाहर निकाला गया और तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. सिर, कान और हाथ-पैर में चोटें आई हैं, लेकिन हालत स्थिर बताई जा रही है.

Read more

Local News