Saturday, April 19, 2025

बहन की शादी में बचे थे कुछ ही दिन, कमा कर आ रहा था भाई, रास्ते में बदमाशों ने लूटा

Share

Bihar Crime News
 बिहार के मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने एक युवक से लूटपाट की है. लिफ्ट देने के बहाने पैसे और जरूरी दस्तावेजों से भरा बैग लेकर फरार हो गया. पीड़ित के बहन की शादी अगले महीने है. मुंबई से वह कमा कर अपनी बहन की शादी के लिए घर जा रहा था. 

 बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां कुछ बदमाश लिफ्ट देने के बहाने युवक से 1 लाख रुपए सहित उसका बैग लेकर फरार हो गए. पीड़ित अपनी बहन की शादी के लिए मुंबई से कमा कर घर वापस जा रहा था. इसी बीच लुटेरों ने उसके सारे अरमान चूर-चूर कर दिए. पैसे लूटे जाने के बाद पीड़ित फूट-फूट कर रो रहा है. युवक ने पुलिस में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित की पहचान शिवहर जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के बसंत पट्टी के रहने वाले रंजन कुमार के रूप में की गई है.

मौसी का बेटा आ रहा लेने…

थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, पीड़ित मुंबई से वापस अपने घर शिवहर लौट रहा था. देर रात वह मुजफ्फरपुर पहुंचा. रात उसने स्टेशन पर ही बिताई. सुबह करीब 5.30 बजे वह इमलीचट्टी बस स्टैंड के लिए निकला. स्टैंड में पहुंचा तो बस छूट गई थी. इसके बाद वहां पीड़ित को एक व्यक्ति मिला, जिसने बताया कि वह भी शिवहर जा रहा है. उसकी भी बस छूट गई है. उसने पीड़ित को साथ ऑटो लेकर चलने की बात कही. युवक मान गया. थोड़ी दूर आगे गया तो आरोपी युवक बोला कि मेरा मौसी का बेटा आ रहा है, बाइक से वहां हम दोनों को पहुंचा देगा. थोड़ी देर में अक ब्लू कलर की अपाची बाइक आती है. आरोपी पीड़ित को अपना बैग देकर आराम से पीछे बैठने को कहता है. जैसे की बैग देकर पीड़ित बैठने की कोशिश करता है. आरोपी बाइक भगा देता है और इस तरह उससे लूट की घटना हो जाती है. 

अगले महीने होनी है बहन की शादी

Whatsapp Image 2025 04 12 At 10.57.54 Am

पीड़ित ने बात करते हुए बताया कि वह अपनी बहन की शादी के लिए मुंबई से आ रहा था. अगले महीने बहन की शादी है. उसी के लिए पैसे भी इकट्ठा कर रखा था. लेकिन, चोरों ने बैग सहित पैसा लूट लिया. बैग में पैसों के साथ कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट, एटीएम, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल आदि रखा था. अब पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई है.

Read more

Local News