अनिसाबाद के अलीनगर रोड नंबर ए/14 स्थित इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के बंद घर से चोरों ने सात लाख रुपये के गहने व सामान चुरा लिये. इंस्पेक्टर लखनऊ में पोस्टेड हैं और वहां पूरे परिवार के साथ रहते हैं.
पटना : गर्दनीबाग थाने के अनिसाबाद अलीनगर रोड नंबर ए/14 के दो मंजिला मकान संख्या ए/110 में रहने वाले इनकम टैक्स इंस्पेक्टर जमील रहमानी के घर के एक-एक कमरे को चोरों ने खंगाल दिया और सात लाख रुपये के गहने व सामान चुरा लिये. जमील लखनऊ में पोस्टेड हैं और वहां पूरे परिवार के साथ रहते हैं. लखनऊ में उनका घर कैंपवेल रोड की अमन विहार कॉलोनी में है. जब वह सात अप्रैल को लखनऊ से पूरे परिवार के साथ अपने घर पहुंचे, तो गेट टूटा हुआ पाया और घर के पीछे दीवार की सेंधमारी की गयी थी. वह जब अंदर के कमरे में पहुंचे, तो सारा सामान अस्त-व्यस्त था. साथ ही दोनों अलमारी भी कटी हुई थीं और उनमें रखे सारे सामान गायब थे. घर में रखे सारे सामान चोर ले भागे. यहां तक कि वायरिंग, स्विच, किताब व बर्तनों को भी नहीं छोड़ा. चोर करीब 4.30 लाख के गहने व कपड़े ले गये हैं. जमील रहमानी ने पुलिस को बताया है कि उनके घर से गहनों के अलावा बैंक से संबंधित कागजात, शैक्षणिक दस्तावेज, चार गैस सिलिंडर, दो फ्रिज के कंप्रेशर, वाशिंग मशीन का मोटर, कंप्यूटर व मॉनिटर, इन्वर्टर, बैट्री, बरतन आदि की चोरी कर ली. इधर, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
कार का शीशा तोड़ दो लाख रुपये उड़ाये
गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित निबंधन कार्यालय के पास अपराधियों ने कार का शीशा तोड़ कर दो लाख कैश के साथ-साथ कागजात व अन्य दस्तावेज की चोरी कर ली है. इस संबंध में नौबतपुर के अमन कुमार ने गांधी मैदान थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि वह जमीन रजिस्ट्री कराने पहुंचे थे. कार के डैशबोर्ड में दो लाख रुपये थे. कार लॉक कर वह बाथरूम के लिए चले गये. पांच मिनट बाद लौटे, तो देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ हैऔर डैशबोर्ड से दो लाख रुपये गायब हैं. कागजात व अन्य दस्तावेज भी गायब थे. घटना के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.