Saturday, April 19, 2025

लातेहार में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.

Share

लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में रमेश उरांव नामक बाइक सवार की मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. वहीं, एक हाइवा में आग लगा दी, जिससे हाइवा पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की.

दरअसल शुक्रवार की रात बालूमाथ-पांकी मुख्य पथ पर पचाफेड़ी के पास बाइक सवार लावागड़ा गांव निवासी रमेश उरांव को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और कोयला परिवहन के कार्य में लगे एक हाइवा में आग लगा दी. आक्रोशित ग्रामीण मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों को समझाया और सड़क जाम को खत्म करवाया.

इस संबंध में थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन हो रही है. बाइक सवार को टक्कर मारने वाले वाहन की भी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. इधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के कई सड़कों पर कोयला परिवहन करने वाली गाड़ियां अनियंत्रित रफ्तार में चलती है. इस कारण अक्सर सड़क दुर्घटना होती रहती है.

youth death in road accident Latehar

Read more

Local News