Saturday, April 19, 2025

आंधी-तूफान बहा ले गया पुल, पड़ोसी राज्य से संपर्क टूटा, 20 हजार से अधिक लोग परेशान

Share

बिहार के बक्सर जिले में आंधी-तूफान का कहर देखने को मिला है. गंगा नदी पर बना पीपा पुल टूट गया है. पुल टूटने से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से संपर्क टूट गया है. इससे करीब 20 हजार लोग प्रभावित हुए हैं. व्यापार पर भी बुरा असर पड़ा है. पढ़ें पूरी खबर…

 बिहार में आंधी तूफान और बारिश का कहर देखने को मिला है. कई लोगों की मौत हो गई है. कई पेड़ जड़ से उखड़ गए. इसके अलावा तेज हवाओं और बारिश की वजह से भोजपुर जिले में गंगा नदी पर स्थित पीपा पुल क्षतिग्रस्त हो गया. इसकी वजह से बिहार और यूपी के बीच कई जगहों पर संपर्क बाधित हो गया है. वहीं, इस पुल के टूट जाने से हजारों की आबादी प्रभावित हुई है. बीते दिन भोजपुर जिले में अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज आंधी-तूफान आया, जिसके परिणामस्वरूप महुली घाट पर बना पीपा पुल तीन जगहों से टूट गया. महुली घाट पर बने इस पुल को बिहार से उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली जीवन रेखा माना जाता था. तेज आंधी की वजह से यह पुल गंगा नदी में बह गया, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. अब गंगा नदी पार करने के लिए लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है.

20 हजार से अधिक लोग प्रभावित

पुल टूटने की वजह से सबसे अधिक खवासपुर के रहने वाले 20,000 से अधिक लोगों को परेशानी हो रही है, क्योंकि यह पीपा पुल उनके आने-जाने का एकमात्र साधन था. स्थानीय निवासी रवि राणा ने इसको लेकर बताया कि यह पीपा पुल 20,000 से अधिक लोगों के लिए जिला मुख्यालय से जुड़ने का एकमात्र रास्ता था. लेकिन, तेज आंधी-तूफान में यह भी टूट गया, जिससे लोगों को आने जाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन की टीम अब टूटे हुए पीपा पुल की मरम्मत में जुटी हुई है.

मौसम ने बदली करवट

बिहार के पटना, भोजपुर, बक्सर, सासाराम, छपरा, कैमूर, सीतामढ़ी, शिवहर , दरभंगा, सहरसा, मधुबनी और अररिया समेत अन्य जिलों में मौसम ने पलटी मारी है. इस दौरान लगभग 65 किमी की रफ्तार से चली आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश ने जमकर प्रदेश में तबाही मचायी है. वहीं, राज्य के कई जगहों पर मौसम कहर बनकर टूटा है. कहीं आंधी-तूफान तो कहीं बारिश की बौछार ने जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. बिहार में धूलभरी आंधी, तेज हवाएं और आसमान में काले बादलों ने माहौल को डरावना बना दिया है. सीवान में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई. पिछले दो दिनों में बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली से अब तक अलग-अलग जगहों पर 60 लोगों से अधिक की मौत हो गयी है.

Bihar News

Table of contents

Read more

Local News