KL Rahul की धमाकेदार पारी के चलते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 6 विकेट से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हार मिली है.
बेंगलुरु: आईपीएल 2025 के 24वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 6 विकेट से हरा दिया है. इस जीत में केएल राहुल ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 93 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला. यह दिल्ली की 4 मैचों में चौथी जीत है, जबकि आरसीबी 5 मैचों में दूसरी हार है, जो उन्हें उन्हीं के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी में मिली है.
दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को हराया
इस मैच में टॉस हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स ने 17.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 13 बॉल बाकी रहते हुए 169 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली और अपने विजय रथ को थमने नहीं दिया.
केएल राहुल ने खेली 93 रनों की नाबाद पारी
दिल्ली के लिए केएल राहुल ने तब शानदार पारी खेली, जब टीम बेंगलुरु से जीत के लिए मिले 164 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और फाफ डु प्लेसिस 2, जेक फ्रेजर-मैकगर्क 7 और अभिषेक पोरेल 7 के रूप में 30 रन के स्कोर तक 3 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद केएल राहुल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने पहले 37 बॉल में 3 चौके और 3 छक्कों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया.
इसके बाद अंत तक नाबाद रहते हुए 53 बॉल में 7 चौके और 6 छक्कों के साथ 175.47 की स्ट्राइक रेट के साथ 93 रनों की पारी खेली. राहुल ने स्टब्स के साथ 5वां विकेट के लिए 54 गेंदों में 100 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी में केएल राहुल ने 62, और टी स्टब्स ने 38 रनों का योगदान दिया और दोनों ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिला दी. आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 2 और यश दयाल व सुयश शर्मा ने 1-1 विकेट हासिल किया.
साल्ट और डेविड ने बचाई आरसीबी की लाज
इससे पहले आरसीबी के लिए फिल साल्ट ने 17 बॉल में 4 चौके और 3 छक्कों के साथ 37 रन बनाए, जबकि टिम डेविड ने 20 बॉल में 2 चौके और 4 छक्कों के साथ 37 रनों की पारी खेली. विराट कोहली ने 22, रजत पाटीदार ने 25 और क्रुणाल पांड्या ने 18 रनों का योगदान दिया और टीम को सिर्फ 163 रनों तक ही पहुंचा पाए. दिल्ली के लिए विप्रज निगम और कुलदीप यादव ने 2-2, जबकि मुकेश कुमार और मोहित शर्मा ने 1-1 विकेट हासिल किया.