Saturday, April 19, 2025

झारखंड फोटोग्राफी एसोसिएशन ने फोटोग्राफर्स के लिये एक प्रतियोगिता आयोजित की, जिसमें पलामू के सैकत चटर्जी को पहला स्थान मिला.

Share

पलामूः फोटोग्राफी की पत्रकारिता श्रेणी में पलामू जिले के सैकत चटर्जी को प्रथम स्थान मिला है. झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन द्वारा रांची में आयोजित प्रतियोगिता में पलामू के सैकत चटर्जी ने पत्रकारिता श्रेणी में अपनी फोटो के लिए प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य का नाम रोशन किया है.

इस प्रतियोगिता में पूरे झारखंड से फोटोग्राफरों ने हिस्सा लिया था. झारखंड फोटोग्राफी एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि पत्रकारिता श्रेणी में पलामू के सैकत चटर्जी को प्रथम, बोकारो के सागर परमार को द्वितीय तथा धनबाद के राजकुमार सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है.

सैकत चटर्जी ने कहा कि यह पुरस्कार पलामू को समर्पित है. उन्होंने कहा कि यह सफलता पलामू के उन वीडियो की है, जिसने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया तथा उन्हें ढेर सारा प्यार दिया. मीडिया में काम करने के दौरान उन्हें वरिष्ठ साथियों का मार्गदर्शन भी मिला है.

अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य फोटोग्राफी के क्षेत्र में प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करना है. सैकत चटर्जी पलामू के निवासी हैं तथा झारखंड के प्रसिद्ध कलाकार भी हैं. सैकत चटर्जी को झारखंड रत्न से भी सम्मानित किया जा चुका है.

उन्होंने बताया कि लोहरदगा के वरिष्ठ छायाकार विनोद सोनी ने उनका हौसला बढ़ाया. सैकत चटर्जी को फोटोग्राफी के लिए कई बार सम्मानित किया जा चुका है. रंगमंच के लिए सैकत चटर्जी को दर्जनों पुरस्कार मिल चुके हैं.

JHARKHAND PHOTOGRAPHY ASSOCIATION

Read more

Local News