Saturday, April 19, 2025

बिहार में सास ने बहू को प्रेमी संग कमरे में पकड़ा, फिर उठाया ऐसा कदम की गांव वाले भी चौंक गए

Share

बेगूसराय में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सास ने अपनी बहू को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद गांववालों की मौजूदगी में दोनों की शादी कराई गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

बिहार के बेगूसराय जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सास ने अपनी बहू को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ा और फिर गांववालों की मौजूदगी में दोनों की शादी करा दी. लाखो थाना क्षेत्र के राजा डुमरी गांव में हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

तीन साल पहले हुई थी शादी, पति करता है मजदूरी

मिली जानकारी के अनुसार, चंदन साह की शादी तीन साल पहले विभा देवी से हुई थी. चंदन परदेस में मजदूरी करता है और घर पर उसकी पत्नी, सास और दो साल की बेटी रहती है. इसी दौरान विभा की मुलाकात अमिताभ पासवान नामक युवक से एक राशन दुकान पर हुई, जो सूजा गांव में मजदूरी करता है.

दुकान पर हुई मुलाकात प्यार में बदल गई

राशन की खरीदारी के बहाने शुरू हुई मुलाकातें धीरे-धीरे प्यार में बदल गईं. चंदन की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर विभा ने अमिताभ को रात में घर बुलाना शुरू कर दिया. मगर एक रात सास ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया और शोर मचाकर गांववालों को बुला लिया.

पंचायत की मौजूदगी में सास ने प्रेमी से कराई शादी

गांव वालों ने रातभर दोनों को घर में बंधक बनाकर रखा और फिर बुधवार को पंचायत की मौजूदगी में दोनों की शादी करवा दी गई. विभा की मांग में प्रेमी अमिताभ से सिंदूर डलवाया गया और दोनों को गांव से विदा कर दिया गया.

इस पूरे घटनाक्रम की सूचना विभा के पति चंदन को भी दी गई, जिसने साफ कह दिया कि वह अब पत्नी को स्वीकार नहीं करेगा. सास का भी कहना था कि बेटा कमाने गया था और बहू ने विश्वास तोड़ दिया.

begusarai viral news| In Bihar, mother-in-law caught her daughter-in-law in a room with her lover and got her married

Read more

Local News