थाना क्षेत्र के मलमल गांव में बुधवार की शाम उतर वारी टोला स्थित बंगाल पोखरा के निकट ट्रैक्टर के नीचे दब जाने से दो लोगो की मौत हो गयी.
कलुआही.
थाना क्षेत्र के मलमल गांव में बुधवार की शाम उतर वारी टोला स्थित बंगाल पोखरा के निकट ट्रैक्टर के नीचे दब जाने से दो लोगो की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मलमल निवासी मो.खलील के दामाद रहिका थाना क्षेत्र के लकसारी निवासी सुभान एवं उसका पोता 10 वर्षीय शकीर के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, मुख्य सड़क से मो. नजमी के घर तक जाने वाली रोड में मो. रजी अहमद के घर के निकट एक ट्रैक्टर पर ईंट लाया जा रहा था. लोग ट्रैक्टर के बगल से आ जा रहे थे. अचानक पीसीसी सड़क धंस गयी. जिससे ट्रैक्टर पलट गया. जिस समय ट्रैक्टर पलटा, उस समय बगल से सुभान व शकीर रास्ता से गुजर रहे थे. ट्रैक्टर पलट कर बगल के तालाब में चला गया. साथ ही सुभान व शकीर भी नीचे दब गये. घटना की जानकारी होते ही लोग मौके पर आए और लोगो को पानी से निकालने में जुट गए, जब तक दोनो को पानी से निकाला गया, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.
घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया. घटना की सूचना पर कलुआही के थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार, सीओ मुकेश कुमार सिंह, सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे. सीओ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि उचित मुआवजा व ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई की जाएगी.