Saturday, April 19, 2025

साहिबगंज में चौकीदार बहाली के लिए शारीरिक जांच परीक्षा चल रही है. दूसरे दिन 221 अभ्यर्थी दौड़ और साइक्लिंग टेस्ट में शामिल हुए.

Share

साहिबगंज: चौकीदार भर्ती लिखित परीक्षा में सफल 946 अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच और दौड़ साहिबगंज के सिदो कान्हू स्टेडियम में सात अप्रैल से जारी है. यह शारीरिक दक्षता परीक्षा 12 अप्रैल तक चलेगी. दूसरे दिन आठ अप्रैल को शारीरिक दक्षता परीक्षा में कुल 221 अभ्यर्थी शामिल हुए. अभ्यर्थियों ने जांच समिति की उपस्थिति में दौड़ और साइकिल चलाने की परीक्षा दी. जिसमें 105 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए.

1600 मीटर दौड़ में शामिल हुए अभ्यर्थी

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में शारीरिक जांच परीक्षा ली गई. साथ ही वीडियोग्राफी भी कराई गई. रौल नंबर के अनुसार एक बार में 30-30 अभ्यर्थियों का बैच बनाकर उन्हें दौड़ाया गया. दौड़ 1600 मीटर का था. जिन पुरुष अभ्यर्थियों ने 1600 मीटर की दौड़ 5 मिनट में पूरा किया उन्हें 20 अंक दिए गए, जिन्होंने 6 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ को पूरा किए उन्हें 10 अंक दिए गए. वहीं ऐसे अभ्यर्थियों जिन्होंने 6 मिनट के बाद दौड़ पूरा किया उन्हें अयोग्य घोषित किया गया.

वहीं जिन महिला अभ्यर्थियों ने 1600 मीटर की दौड़ 8 मिनट में पूरा किया उन्हें 20 अंक दिए गए, जिन महिला अभ्यर्थियों ने 8-10 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ को पूरा किया उन्हें 10 अंक दिए गए और जिन महिला अभ्यर्थियों ने 10 मिनट के बाद दौड़ पूरा किया उन्हें डिसक्वालिफाइड कर दिया गया.

डीसी की निगरानी में हुई शारीरिक जांच परीक्षा

शारीरिक परीक्षण के समय सभी पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस बल के जवान मुस्तैद रहे. डीसी हेमंत सती स्वयं शारीरिक दक्षता परीक्षा में उपस्थित थे. डीसी समय-समय पर पदाधिकारियों और दंडाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे. दूसरे दिन के शारीरिक प्रशिक्षण के बाद सभी कागजातों, वीडियो फुटेज को बक्से में सील करा कर जिला कोषागार में सुरक्षित रखा गया है. इस मौके पर डीसी के साथ डीडीसी सतीश चंद्रा, अपर समाहर्ता गौतम भगत समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

Chowkidar Recruitment In Sahibganj

Read more

Local News