तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए धनबाद से 31 मई को भारत दर्शन ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन महाकाल सहित सात ज्योर्तिलिंग शिरडी और द्वारकाधीश के दर्शन कराएगी। यात्रा 12 जून को पूरी होगी। स्लीपर और थर्ड एसी कोच में बुकिंग की सुविधा है। स्लीपर का पैकेज 23575 रुपये और थर्ड एसी का 39990 रुपये प्रति यात्री है। यात्रा में 13 दिन लगेंगे और कई स्टेशन से सवारी हो सकेगी।
गर्मी की छुट्टियों में सैर-सपाटे या तीर्थ स्थलों पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो तीर्थ स्पेशल ट्रेन में बुकिंग करा सकते हैं। 31 मई को धनबाद से भारत दर्शन ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन से महाकाल समेत सात ज्योर्तिलिंग व शिरडी तथा द्वारकाधीश का दर्शन कर सकेंगे। 12 रात्रि व 13 दिनों की यात्रा पूरी करा कर ट्रेन 12 जून को लौटेगी।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्लीपर व थर्ड एसी कोच की सुविधा उपलब्ध होगी। स्लीपर श्रेणी में 490 तथा थर्ड एसी में 240 यात्री सफर कर सकेंगे। स्लीपर का पैकेज 23575 व थर्ड एसी का पैकेज 39990 रुपये प्रति यात्री यात्री है। 31 की सुबह 7:00 बजे धनबाद से चल कर 12 जून की शाम 5:30 पर धनबाद आएगी।
हालांकि, ट्रेन के प्रस्थान व वापसी के समय में फेरबदल हो सकता है। यात्रियों को दो दिन पूर्व इसकी अपडेट सूचना उपलब्ध करा दी जाएगी।
इन तीर्थ स्थलों तक ले जाएगी ट्रेन:
उज्जैन के महाकाल व ओमकारेश्वर, सोमनाथ, द्वारिका व नागेश्वर ज्योर्तिलिंग, शिरडी व शनि सिंगनापुर, नासिक त्र्यंबकेश्वर, पुणे भीमाशंकर व औरंगाबाद घृष्णेश्वर ज्योर्तिलिंग।
इन स्टेशनों से हो सकेंगे सवार:
धनबाद से चलनेवाली विशेष ट्रेन में हजारीबाग, कोडरमा, गया, राजगिर, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से बोर्डिंग यानी सवार होने की अनुमति मिलेगी। वापसी में अपने गंतव्य स्टेशन पर यात्री उतर सकेंगे।
न ठहरने की चिंता, न ही स्थानीय परिवहन की टेंशन
यात्रियों को ठहरने व खान-पान की चिंता नहीं करनी होगी। ठहरने के लिए स्लीपर के यात्रियों को नॉन एसी व थर्ड एसी के यात्रियों को एसी कमरे की सुविधा मिलेगी। तीर्थ स्थलों पर स्थानीय परिवहन की सुविधा भी मिलेगी।
इसमें भी स्लीपर श्रेणी के लिए नान एसी व थर्ड एसी के यात्रियों को वातानुकूलित वाहन की सुविधा दी जाएगी। खाना केवल शाकाहारी मिलेगा।
अलग-अलग दिनों में बदले मार्ग से चलेगी दुरंतो एक्सप्रेस
रेलवे ने अप्रैल व मई में एक दर्जन ट्रेनों को रद करने की घोषणा की है। धनबाद होकर चलने वाली सियालदह-बीकानेर दुरंतो व हावड़ा-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी अलग-अलग तिथियों में मार्ग बदल कर चलाई जाएंगी। मोलिसर, जुहारपुरा, दिपलसर तथा चुरु स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग से 19 अप्रैल से सात जून तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
इन तिथियों में बदलेगा मार्ग
- 24 अप्रैल तथा एक, आठ 15 व 22 मई को चलने वाली 12372 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस बीकानेर से चुरु व रेवाड़ी के बदले मेड़ता रोड बाइपास से फुलेरा, रिंगस व रेवाड़ी होकर चलेगी। नौगौर, डेगाना, मकराना, फुलेरा, रिंगस, नीम का थाना व नरनौल में अतिरिक्त ठहराव होगा।
- 21 व 22 मई को 12259 सियालदह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस नई दिल्ली से चुरु के बदले रिंगस व फुलेरा होकर बीकानेर तक जाएगी।
- 25 व 26 मई को चलने वाली 12259 सियालदह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस मेड़ता रोड बाइपास होकर बीकानेर तक जाएगी।