Wednesday, April 16, 2025

कर्नाटक में नाबालिग को पेड़ से बांधकर पीटा, प्राइवेट पार्ट में छोड़ी लाल चींटियां

Share

कर्नाटक में नाबालिग को पेड़ से बांधकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

कर्नाटक के दावणगेरे में चोरी समेत अश्लील हरकतें करने के आरोप में एक नाबालिग लड़के को सुपारी के पेड़ से बांधकर मारपीट करने की अमानवीय घटना सामने आई है. ये घटना 4 अप्रैल को चन्नागिरी तालुक के नल्लूर के पास अस्थपनहल्ली में हुई और देर रात सामने आई. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल: लड़के को प्रताड़ित किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा किया गया है. यह भी आरोप है कि पीड़ित लड़के की मदद करने वाले एक अन्य लड़के पर भी उसी समूह ने हमला किया. लड़के को सुपारी के पेड़ से बांधकर ड्रिप पाइप से उसकी पिटाई की गई और उसके गुप्तांगों में लाल चींटियां छोड़ी गईं.

हक्की-पिक्की समुदाय से है पीड़ित: पीड़ित लड़का हक्की-पिक्की समुदाय से है और उसी समुदाय के युवकों द्वारा उस पर हमला किए जाने का वीडियो वायरल हो गया है. चन्नागिरी पुलिस ने बताया कि वे हक्की-पिक्की समुदाय से हैं, जो जड़ी-बूटियां बेचकर अपना जीवन यापन करते हैं.

9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज: जिस लड़के पर हमला हुआ उसके दादा की शिकायत के आधार पर चन्नगिरी पुलिस ने सुभाष ( उम्र 23), लकी ( उम्र 21), दर्शन ( उम्र 22), परशु ( उम्र 25), शिवदर्शन ( उम्र 23), हरीश ( उम्र 25), पट्टी राजू ( उम्र 20), भूनी ( उम्र 18) और सुधन उर्फ ​​मधुसूदन ( उम्र 32) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फिलहाल एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. बाकी लोगों की तलाश भी की जा रही है.

Read more

Local News