Monday, April 7, 2025

सरायकेला में शनिवार देर रात बदमाशों ने केजीएन मेडिकल स्टोर में हथियार के नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

Share

सरायकेला: देर रात कुछ पांच बदमाशों ने मेडिकल स्टोर में हथियार की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना चांडिल थाना अंतगर्त कपाली ओपी क्षेत्र की है. घटना के बारे दुकानदार साहिल ने बताया कि रात करीब 10 बजे वह रोजाना की तरह दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे. तभी बाइक सवार 5 युवक दुकान में घुसे और 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग करने लगे. जब दुकानदार ने उनका विरोध किया तो बदमाशों ने पिस्तौल निकालकर फायरिंग कर दी.

फायरिंग के बाद दुकानदार जान बचाकर भागा. इसके बाद बदमाशों ने दुकान में जमकर तोड़फोड़ की और गल्ले से 40-45 हजार रुपये नगदी और दो मोबाइल लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और बदमाशों की पहचान में जुटी है. पुलिस ने सभी बदमाशों को पकड़ने का दावा किया है. फिलहाल इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.

‘मेडिकल में लूट की जानकारी पुलिस को मिली है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान कर रही है. सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा’: सोनू कुमार, थाना प्रभारी

loot 40 thousand rupees to medical store in Seraikela

Read more

Local News