Join our community of SUBSCRIBERS and be part of the conversation.

To subscribe, simply enter your email address on our website or click the subscribe button below. Don't worry, we respect your privacy and won't spam your inbox. Your information is safe with us.

32,111FollowersFollow
32,214FollowersFollow
11,243FollowersFollow

News

Company:

Thursday, April 17, 2025

हाथी के हमले में महिला घायल

Share

रमकंडा. गढ़वा जिले के दक्षिणी वन क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हाथियों का आतंक जारी है. गुरुवार की सुबह करीब छह बजे हाथी ने महुआ चुनने गये रमकंडा थाना क्षेत्र के गोबरदाहा गांव निवासी मोतीलाल सिंह की 28 वर्षीय पत्नी कलावती देवी को पटककर घायल कर दिया. उसे 108 एंबुलेंस के सहारे रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. पीड़ित महिला एवं परिजनों ने बताया कि कलावती सुबह महुआ चुनने के लिए गोबरदाहा गंगाटोली के जंगल गयी थी. इसी दौरान पीछे से हाथी ने उसे अचानक सूंड से लपेटकर खाई में फेंक दिया. इसके बाद किसी तरह बगल की झाड़ी में छिपकर महिला ने जान बचायी. पीड़ित महिला ने कहा कि फेके जाने के बाद हाथी खाई की तरफ आकर उसे ढूंढने लगा, लेकिन झाड़ी में छिपे रहने के कारण उसकी जान बच गयी. दो बकरी चोर को पीटकर पुलिस के हवाले किया मेराल. मेराल थाना क्षेत्र अंतर्गत खोरिडीह पंचायत के औरैया गांव में बुधवार की रात बकरी चोरी कर ले जा रहे दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उनकी जमकर धुलाई कर दी. पीटने के बाद ग्रामीणों ने दोनों को बांधकर रखा और इसकी सूचना मेराल थाना को दी. सूचना मिलते ही मेराल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों चोरों को पकड़कर थाने ले आयी. इनमें गढ़वा शहर के मझिआंव मोड़ निवासी राहुल ठठेरा और गढ़वा शहर के ही हुल्लास पासवान का पुत्र रवि पासवान शामिल हैं. ग्रामीणों ने बताया कि जब वे लोग खाना खाकर सो रहे थे. इसी दौरान ये दोनों स्कूटी पर सवार होकर बकरी चुराने आये थे. वे एक बकरी को ले गये थे और जैसे ही दूसरी बकरी को लेकर जा रहे थे, गांव के लोगों ने उन्हें देख लिया. शोर मचाने पर सभी ग्रामीण जुट गये और दोनों चोरों को दौड़ा कर पकड़ लिया. बाइक दुर्घटना में दो युवक हुए घायल रमकंडा. रमकंडा-भंडरिया मुख्य मार्ग में बिराजपुर गांव के समीप गुरुवार की सुबह हुई बाइक दुर्घटना में रंका थाना क्षेत्र के उल्का गांव निवासी 30 वर्षीय विजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकी दूसरे बाइक सवार युवक कुलदेव सिंह को भी आंशिक चोटें आयी है. घायलावस्था में दोनों को 108 एंबुलेंस के सहारे रमकंडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है. बताया गया कि दोनों घायल अलग-अलग बाइक से भंडरिया के नौका गांव के चेता में दुगोला कार्यक्रम देखकर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान बिराजपुर गांव के समीप ओवरटेक करने के दौरान दोनों बाइक अनियंत्रित होकर आपस मे टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें दोनो लोग गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. घर में आग लगी, दो लाख का सामान जला धुरकी. धुरकी थाना के खाला गांव निवासी रहमान अंसारी के घर में बुधवार की रात्रि आग लग गयी. इससे उनके घर में रखा हुआ अनाज व सामान जलकर खाक हो गया. बताया गया कि बुधवार की संध्या रहमान के घर के पटवत पर अचानक आग धधकने लगी. देखने के बाद घरवालों ने शोर मचाया. शोरगुल सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हुए और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने के लिए काफी प्रयास किया. भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक घर का एक हिस्सा का पटवट पूरी तरह जल चुका था. रहमान के अनुसार इस घटना में उसके घर के सामान सहित करीब दो लाख रुपये की क्षति हुई है. इधर सूचना मिलने पर धुरकी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया. वहीं आग लगने की घटना की पूरी जानकारी घर मालिक रहमान से आवेदन के माध्यम से ली गयी. इस अगलगी से रहमान के परिवार की स्थिति दयनीय हो गयी है. करंट की चपेट में आने से महिला जख्मी गढ़वा. गढ़वा थाना क्षेत्र के लोटो गांव निवासी अयूब अंसारी की पत्नी हजरा बीबी बिजली के करंट की चपेट में आने से जख्मी हो गयी. उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया गया कि हजरा बीबी अपने घर में कूलर का तार लगा रही थी. इसी क्रम में उसका हाथ करंट के संपर्क में आ गया, इससे वह घायल हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना में महिला के हाथ में जख्म के निशान हैं. चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी गयी है.

Table of contents

Read more

Local News